अलग तरह की फिल्म होने के कारण ”शानदार” में काम किया: शाहिद कपूर

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर का कहना है कि उन्होंने जब अपनी आगामी फिल्म ‘शानदार’ की शूटिंग शुरु की थी तब उन्होंने इससे अपनी ‘उम्मीदों’ के बारे में नहीं सोचा था. कंगना रनाउत अभिनीत विकास की फिल्म ‘कवीन’ सुपरहिट रही और इस वजह से अब विकास से उम्मीदें भी बढ गयी हैं. फिल्म के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2015 5:05 PM

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर का कहना है कि उन्होंने जब अपनी आगामी फिल्म ‘शानदार’ की शूटिंग शुरु की थी तब उन्होंने इससे अपनी ‘उम्मीदों’ के बारे में नहीं सोचा था. कंगना रनाउत अभिनीत विकास की फिल्म ‘कवीन’ सुपरहिट रही और इस वजह से अब विकास से उम्मीदें भी बढ गयी हैं.

फिल्म के एक प्रचार कार्यक्रम में शाहिद ने कहा,’ ‘शानदार’ एक सरल, खुशनुमा फिल्म है. जब हमने शूटिंग शुरु की थी तब ‘क्वीन’ (विकास बहल द्वारा निर्देशित फिल्म) रिलीज नहीं हुई थी, यहां तब कि ‘हैदर’ (शाहिद की फिल्म) भी रिलीज नहीं हुई थी और आलिया की ‘हाइवे’ रिलीज हो चुकी थी.’

उन्होंने कहा,’ जब हमने फिल्म पर काम करना शुरु किया तब हम सब उतने उत्साहित नहीं थे. हम खुश हुए थे कि हम सबकी (शाहिद, आलिया और निर्देशक विकास की) फिल्में अच्छी गयीं. हम इस फिल्म के लिए साथ आए क्योंकि हमें यह एक मनोरंजक और नई तरह की फिल्म लगी.’

शाहिद ने कहा,’ हमने ‘शानदार’ को लेकर उम्मीदों के बारे में नहीं सोचा. हमने केवल काम किया और उसका आनंद उठाया.’ शाहिद और आलिया पहली बार किसी फिल्म में साथ काम कर रहे हैं. फिल्म 22 अक्तूबर को रिलीज होगी. फिल्‍म के ट्रेलर को दर्शकों ने खासा पसंद किया है.

Next Article

Exit mobile version