क्यों ”हास्य” को लेकर सहज नहीं थे जॉन अब्राहम
नयी दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम के खाते में ‘हाउसफुल 2’ और ‘गरम मसाला’ जैसी हिट हास्य फिल्में हैं, लेकिन उनका कहना है कि शुरु में हास्य फिल्मों का हिस्सा बनने को लेकर उनके मन में संशय था. अनीस बज्मी की रोमांटिक-हास्य फिल्म ‘वेलकम बैक’ है जिसमें नाना पाटेकर, अनिल कपूर और श्रुति हासन […]
नयी दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम के खाते में ‘हाउसफुल 2’ और ‘गरम मसाला’ जैसी हिट हास्य फिल्में हैं, लेकिन उनका कहना है कि शुरु में हास्य फिल्मों का हिस्सा बनने को लेकर उनके मन में संशय था. अनीस बज्मी की रोमांटिक-हास्य फिल्म ‘वेलकम बैक’ है जिसमें नाना पाटेकर, अनिल कपूर और श्रुति हासन भी हैं.
जॉन ने कहा कि वह उन सभी का शुक्रिया अदा करना चाहेंगे जिन्होंने हास्य दृश्यों को बेहतर बनाने में उनकी मदद की. जॉन ने कहा,’ शुरु में मैं हास्य किरदारों को लेकर सहज नहीं था. ‘गरम मसाला’ के दौरान मेरा पहला दृश्य राजपाल यादव और परेश रावल के साथ था. मैं पूरी तरह से घबरा गया था.’
अभिनेता ने कहा,’ तब मैं बहुत नया था. मुझे लगा कि मैं इसे नहीं कर पाउंगा. लेकिन मैं प्रियदर्शन सर, नीरज वोहरा और अक्षय को इसका श्रेय दूंगा कि उन्होंने यहां तक पहुंचने में मेरी भरपूर मदद की.’ जॉन ने अब तक के अपने फिल्मी सफर में कई तरह की फिल्में की हैं, जिसमें ‘फोर्स’ से लेकर ‘देसी ब्वॉयज’ जैसी एक्शन और हास्य दोनों तरह की फिल्में शामिल हैं.
इसी तालमेल को बरकरार रखते हुए ‘वेलकम बैक’ के बाद जॉन की अगली फिल्म एक्शन ड्रामा ‘रॉकी हैंडसम’ है, जिसका निर्देशन ‘दृश्यम’ के निर्देशक निशिकांत कामत कर रहे हैं. जॉन इस फिल्म के सहनिर्माता भी हैं.