21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शानदार है सोनम-रितिक का ”धीरे-धीरे” वीडियो : अनिल कपूर

नयी दिल्ली : बॉलीवुड के ‘झक्‍कास’ अनिल कपूर अपनी बेटी सोनम और रितिक रोशन के संगीत वीडियो ‘धीरे धीरे’ से बहुत ज्यादा प्रभावित है. इस वीडियो में 1990 की ब्लॉक बस्टर फिल्म ‘आशिकी’ के गाने को फिर से नये अंदाज में फिल्माया गया है. इस गान को यो यो हनी सिंह ने गाया है. इस […]

नयी दिल्ली : बॉलीवुड के ‘झक्‍कास’ अनिल कपूर अपनी बेटी सोनम और रितिक रोशन के संगीत वीडियो ‘धीरे धीरे’ से बहुत ज्यादा प्रभावित है. इस वीडियो में 1990 की ब्लॉक बस्टर फिल्म ‘आशिकी’ के गाने को फिर से नये अंदाज में फिल्माया गया है. इस गान को यो यो हनी सिंह ने गाया है.

इस गाने के जरिये टी-सीरीज के संस्थापक दिवंगत गुलशन कुमार को श्रद्धांजलि देने की बात कही गयी है. फिल्म ‘आशिकी’ के इस गाने को कुमार शानू और अनुराधा पौडवाल ने मिलकर गाया था. अनिल ने कहा, ‘मुझे वीडियो बहुत पसंद आया यह शानदार है और गाना भी अच्छा है.’ 58 वर्षीय अभिनेता की रिलीज होने वाली आगामी फिल्म ‘वेलकम बैक’ है, जिसमें वह जॉन अब्राहम, परेश रावल, नसीरुद्दीन शाह और डिंपल कपाडिया के साथ नजर आयेंगे.

अनिल की अकसर इस बात के लिए प्रशंसा की जाती है कि वह अपनी उम्र के मुकाबले युवा दिखाई देते हैं. इस बारे में अनिल कपूर का कहना है कि वह अपनी सही स्थिति जानते हैं और ‘दिल धडकने दो’ जैसी और भूमिकाएं करने को तैयार हैं. इस फिल्म में अनिल ने प्रियंका चोपडा और रणवीर सिंह के पिता की भूमिका निभाई है.

अनिल ने कहा, ‘‘मैं एक पिता हूं और मेरे अपनी उम्र से कम नजर आने का एक कारण यह भी है कि मैं खामख्याली में नहीं जीता. कुछ लोग अपने आपको बहुत गंभीरता से लेते हैं और समझते हैं कि वह बहुत युवा और शानदार दिखते हैं, लेकिन मैं जानता हूं कि मैं किस स्थिति में हूं….इसीलिए मैंने ‘दिल धडकने दो’ जैसी फिल्म की…दरअसल मैं अपना भविष्य संवार रहा हूं.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें