स्पष्ट तौर से बातें रखना सलमान-आमिर से सीखा : निखिल आडवानी

मुंबई : जानेमाने फिल्मकार निखिल आडवानी बताते हैं कि उन्होंने अपनी फिल्मों में चीजों को स्पष्ट तौर पर पेश करने की कला सुपरस्टार सलमान खान और आमिर खान से सीखी. उन्होंने शाहरुख खान के एक कलाकार के तौर पर निस्वार्थ स्वभाव की भी तारीफ की.निखिल ने ‘कल हो ना हो’ में शाहरुख खान को और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2015 11:13 AM

मुंबई : जानेमाने फिल्मकार निखिल आडवानी बताते हैं कि उन्होंने अपनी फिल्मों में चीजों को स्पष्ट तौर पर पेश करने की कला सुपरस्टार सलमान खान और आमिर खान से सीखी. उन्होंने शाहरुख खान के एक कलाकार के तौर पर निस्वार्थ स्वभाव की भी तारीफ की.निखिल ने ‘कल हो ना हो’ में शाहरुख खान को और ‘सलाम-ए-इश्क’ में सलमान खान को निर्देशित किया है. आमिर ने उनकी आने वाली फिल्म ‘कट्टी बट्टी’ में उनकी मदद की है.

एक इंटरव्‍यू में निखिल ने बताया, ‘दोनों सलमान और आमिर क्रमश: ‘हीरो’ और ‘कट्टी बट्टी’ के दौरान संपादन टेबल पर बैठते थे. दोनों ने समान बातें कहीं….. फिल्म में चीजों को स्पष्ट तौर पर पेश करो. यह मैंने उनसे ही सीखा है.’

उन्होंने कहा ‘मुझे लगता है कि अभिनेता के तौर पर शाहरुख की सबसे बडी ताकत यह है कि किसी भी दृश्य को करते समय वह जानते हैं कि वह बहुत अच्छा काम करने जा रहे हैं. लेकिन वह पूरी कोशिश करते हैं कि उसे बेहतर से बेहतर कैसे बनाया जाए. वह एक नि:स्वार्थ कलाकार हैं.’

Next Article

Exit mobile version