ओशिवाडा शवदाहगृह में आज होगी आदेश श्रीवास्तव की अंत्येष्ठि
मुंबई : हिन्दी फिल्मों के संगीतकार-गायक आदेश श्रीवास्तव की आज दोपहर यहां के ओशिवाडा शवदाहगृह में अंत्येष्टि की जाएगी. 51 साल के आदेश का कल रात मध्यरात्रि के बाद यहां के कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी अस्पताल में निधन हो गया. सूत्रों ने कहा कि दोपहर साढे 12 बजे ओशिवाडा शवदाहगृह में अंत्येष्टि की जाएगी. संगीतकार-गायक करीब […]
मुंबई : हिन्दी फिल्मों के संगीतकार-गायक आदेश श्रीवास्तव की आज दोपहर यहां के ओशिवाडा शवदाहगृह में अंत्येष्टि की जाएगी. 51 साल के आदेश का कल रात मध्यरात्रि के बाद यहां के कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी अस्पताल में निधन हो गया. सूत्रों ने कहा कि दोपहर साढे 12 बजे ओशिवाडा शवदाहगृह में अंत्येष्टि की जाएगी.
संगीतकार-गायक करीब 40 दिनों से अंधेरी के अस्पताल में भर्ती थे. उनके परिवार में उनकी पत्नी विजेता पंडित और बेटे अनिवेश और अवितेश हैं. विजेता पूर्व अभिनेत्री और पूर्व संगीतकार जोडी जतिन-ललित की बहन हैं.
आदेश ने अपने करियर में ‘चलते चलते’, ‘बाबुल’, ‘बागबान’, ‘कभी खुशी कभी गम’ और ‘राजनीति’ समेत 100 से अधिक फिल्मों में संगीत दिया. उनके प्रसिद्ध गानों में ‘क्या अदा क्या जलवे तेरे पारो’, ‘हाथों में आ गया जो कल’, ‘सोणा सोणा’, ‘शावा शावा’, ‘मोरा पिया’ आदि शामिल हैं.