आदेश श्रीवास्तव के निधन पर ”बॉलीवुड जगत” में शोक की लहर
मुंबई : बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन, लता मंगेशकर, सोनू निगम और श्रेया घोषाल समेत कई सारी हस्तियों ने आदेश श्रीवास्तव के निधन पर शोक व्यक्त किया और उनके निधन को संगीत प्रेमियों के लिए एक बडा नुकसान बताया. कंैसर से जूझ रहे गायक-संगीतकार का निधन यहां के कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी अस्पताल में आज तडके हो […]
मुंबई : बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन, लता मंगेशकर, सोनू निगम और श्रेया घोषाल समेत कई सारी हस्तियों ने आदेश श्रीवास्तव के निधन पर शोक व्यक्त किया और उनके निधन को संगीत प्रेमियों के लिए एक बडा नुकसान बताया. कंैसर से जूझ रहे गायक-संगीतकार का निधन यहां के कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी अस्पताल में आज तडके हो गया.
आदेश वह 51 वर्ष के थे. 40 दिनों से अधिक समय से अस्पताल में आदेश के कैंसर का इलाज चल रहा था. हनुमान चालीसा के एक एल्बम के अलावा ‘बागबान’, और ‘बाबुल’ जैसी फिल्मों में आदेश के साथ काम करने वाले बच्चन ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. बच्चन ने ब्लॉग पर पोस्ट किया, ‘आदेश श्रीवास्तव का निधन हो गया…. मैंने उनके साथ अपने संगीत को जिया था…मैं अब उनके बिना रहूंगा…और शायद मेरा संगीत भी.’
लता मंगेशकर ने लिखा, ‘मैं संगीतकार आदेशश्रीवास्तवके निधन के बारे में सुनकर बहुत दुखी हूं. अनकी आत्मा को शांति मिले.’
Sangeetkar Aadesh Shrivastava ji ke swargwas ki khabar sunke mujhe bahut dukh hua.Ishwar unki aatma ko shanti de.
— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) September 5, 2015
सोनू निगम ने ट्विटर पर कई संदेश पोस्ट करते हुए अपने करीबी दोस्त और सहयोगी को याद किया जो एक जिंदादिल इंसान थे.
https://twitter.com/sonunigam/status/640031193291816960
गायक ने ट्वीट किया, ‘वह मेरे करीबी दोस्तों में से एक थे और हमने साथ में कुछ असाधारण कार्य किये थे.’ उन्होंने कहा, ‘वह जीवन से भरे हुए थे. एक दोस्त, एक भाई को खो देने पर मेरा दिल दुख से भरा है.’
खेर और घोषाल ने भी ट्विटर पर शोक प्रकट किया. घोषाल ने पोस्ट किया, ‘आदेश जी की आत्मा को शांति मिले. दुखद खबर, आप बहुत जल्दी दूर चले गये.’ खेर ने कहा, ‘‘ईश्वर की इस दुनिया में हम कितने असहाय हैं. आदेश श्रीवास्तव की आत्मा को शांति मिले.’
प्रसिद्ध अभिनेता अनुपम खेर ने आदेश को एक अद्भुत व्यक्ति बताते हुए लिखा, ‘मैं आदेश श्रीवास्तव के निधन के बारे में जानकर बहुत दुखी हूं. वह एक अद्भुत इंसान थे. हमेशा मुस्कुराते हुए और मदद को तैयार रहने वाले. उनकी आत्मा का शांति मिले.’ अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने संगीतकार को उनके अद्भुत संगीत के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने पोस्ट किया, ‘हमारे जीवन को सुंदर बनाने और इसे अद्भुत संगीत से भरने के लिए आपको धन्यवाद.’
अभिनेता रितेश देशमुख ने लिखा, ‘बेहद दुखद खबर – आदेश श्रीवास्तव की आत्मा को शांति मिले – आपके संगीत के लिए आपको हमेशा याद करेंगे.’ गायक अरिजीत सिंह ने ट्वीट किया, ‘इस बार की जन्माष्टमी बॉलीवुड के लिए खुशियों से भरा नहीं रहा. आदेश श्रीवास्तव की आत्मा को शांति मिले.’