आदेश श्रीवास्तव का हुआ अंतिम संस्कार

मुंबई : संगीत निर्देशक आदेश श्रीवास्तव के अंतिम संस्कार के मौके पर अमिताभ बच्चन, अनिल कपूर, अनीस बज्मी, सोनू निगम, उदित नारायण और दूसरी कई फिल्मी हस्तियां शामिल हुईं तथा उन्होंने श्रद्धांजलि अर्पित की. श्रीवास्तव का अंतिम संस्कार ओशीवारा के श्मशानघाट पर किया गया. इस मौके पर राजीव कपूर, पहलाज निहलानी, शेखर कपूर, कुणाल गांजावाला, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2015 4:23 PM

मुंबई : संगीत निर्देशक आदेश श्रीवास्तव के अंतिम संस्कार के मौके पर अमिताभ बच्चन, अनिल कपूर, अनीस बज्मी, सोनू निगम, उदित नारायण और दूसरी कई फिल्मी हस्तियां शामिल हुईं तथा उन्होंने श्रद्धांजलि अर्पित की. श्रीवास्तव का अंतिम संस्कार ओशीवारा के श्मशानघाट पर किया गया.

इस मौके पर राजीव कपूर, पहलाज निहलानी, शेखर कपूर, कुणाल गांजावाला, पंडित जसराज, इस्माइल दरबार, साजिद-वाजिद, अलका यागनिक भी उपस्थित थे. कैंसर से पीडित आदेश श्रीवास्तव का कल देर रात 12:30 बजे निधन हो गया. वह 51 साल के थे. उनका 40 से दिनों से भी अधिक समय से यहां कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी अस्पताल में उपचार चल रहा था.

उनके परिवार में उनकी पत्नी विजेता पंडित और बेटे अनिवेश और अवितेश हैं. विजेता पूर्व अभिनेत्री और पूर्व संगीतकार जोडी जतिन-ललित की बहन हैं. आदेश ने अपने करियर में ‘चलते चलते’, ‘बाबुल’, ‘बागबान’, ‘कभी खुशी कभी गम’ और ‘राजनीति’ समेत 100 से अधिक फिल्मों में संगीत दिया.

उनके प्रसिद्ध गानों में ‘क्या अदा क्या जलवे तेरे पारो’, ‘हाथों में आ गया जो कल’, ‘सोणा सोणा’, ‘शावा शावा’, ‘मोरा पिया’ आदि शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version