फरहान अख्तर ने परदादा की शायरी की किताब का विमोचन किया

नयी दिल्ली,: अभिनेता-फिल्म निर्माता फरहान अख्तर ने अपने परदादा मुजतर खैरावादी की लिखी हुयी शायरी की एक किताब का विमोचन किया. राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित इस कार्यक्रम में उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी भी उपस्थित थे. ‘खीरमन’ नामक पांच खंड में प्रकाशित यह किताब मुजतर की शायरी का संग्रह है. फरहान अख्तर ने कहा कि अपने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2015 3:25 PM

नयी दिल्ली,: अभिनेता-फिल्म निर्माता फरहान अख्तर ने अपने परदादा मुजतर खैरावादी की लिखी हुयी शायरी की एक किताब का विमोचन किया. राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित इस कार्यक्रम में उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी भी उपस्थित थे. ‘खीरमन’ नामक पांच खंड में प्रकाशित यह किताब मुजतर की शायरी का संग्रह है.

फरहान अख्तर ने कहा कि अपने परदादा मुजतर खैरावादी के पांच खंडों वाली शायरी ‘खीरमन’ के विमोचन का हिस्सा बनने से बेहद खुश हैं. फरहान ने ट्विटर पर लिखा है, ‘‘खीरमन’ पुस्तक विमोचन में शामिल सभी मेहमानों विशेषकर हमारे सम्मानित उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी का शुक्रिया.” ‘दिल धडकने दो’ के 41 वर्षीय अभिनेता के पिता जावेद अख्तर ने कहा है कि हाल ही में अपनी इस शोध की प्रक्रिया के दौरान उन्हें पता चला कि ‘ना किसी कि आंख का नूर हूं, ना किसी के दिल का करार हूं’ गजल मुजतर की रचना थी.

Next Article

Exit mobile version