”बिग बॉस 9” को प्रोमो रिलीज, देखें वीडियो
टीवी रियेलिटी शो ‘बिग बॉस 9’ का प्रोमो रिलीज हो गया है. सलमान खान एकबार फिर रफ एंड टफ लुक में नजर आ रहे हैं. इस बार दर्शकों को शो में ज्यादा मजा आनेवाला है क्योंकि सलमान ने प्रोमो में कहते नजर आ रहे हैं ‘एक और एक होते हैं डबल ट्रबल’. सलमान की लोकप्रियता […]
टीवी रियेलिटी शो ‘बिग बॉस 9’ का प्रोमो रिलीज हो गया है. सलमान खान एकबार फिर रफ एंड टफ लुक में नजर आ रहे हैं. इस बार दर्शकों को शो में ज्यादा मजा आनेवाला है क्योंकि सलमान ने प्रोमो में कहते नजर आ रहे हैं ‘एक और एक होते हैं डबल ट्रबल’.
सलमान की लोकप्रियता को देखते हुए शो के निर्माता लगातार सलमान को इस शो में आने के लिए संपर्क कर रहे थे. अंत में सलमान मान ही गये और उन्होंने प्रोमो भी शूट कर लिया. खबरों के अनुसार इस शो के हर एपिसोड के लिए सलमान को डबल फीस दी जा रही है.
फिलहाल शो के लिए प्रतियोगियों के चयन आखिरी पड़ाव पर है. कई सेलीब्रिटीज के नाम सामने आ रहे हैं लेकिन फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है. लगता है शो के निर्माता पहले किसी भी प्रतिभागी के नाम का खुलासा नहीं करना चाहते है. जो भी हो दर्शक उनके नाम जानने के लिए और थोड़ा इंतजार तो कर ही सकते हैं.