न्यूकमर्स के लिए यह एक मुश्किल घडी है : सलमान खान
मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान का मानना है कि आज की तुलना में पहले के कलाकारों के बच्चों को कैरियर शुरु करने में आसानी होती थी. उनका मानना है कि आज के समय में सभी नवोदित कलाकार बेहतर तरीके से प्रशिक्षित होते हैं. सलमान इनदिनों अपने प्रोडक्शन की पहली फिल्म ‘हीरो’ के प्रमोशन को […]
मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान का मानना है कि आज की तुलना में पहले के कलाकारों के बच्चों को कैरियर शुरु करने में आसानी होती थी. उनका मानना है कि आज के समय में सभी नवोदित कलाकार बेहतर तरीके से प्रशिक्षित होते हैं. सलमान इनदिनों अपने प्रोडक्शन की पहली फिल्म ‘हीरो’ के प्रमोशन को लेकर खासा व्यस्त हैं. फिल्म में सूरज पंचोली और आथिया शेट्टी मुख्य भूमिका में नजर आये थे.
49 वर्षीय सलमान को सोनाक्षी सिन्हा, कैटरीना कैफ, जरीन खान और डेजी शाह जैसी अन्य प्रतिभाओं को मौका दिये जाने के लिए जाना जाता है. अब उन्होंने सुनील शेट्टी की बेटी अथिया और आदित्य पंचोली के बेटे सूरज को अपनी होम प्रोडक्शन की आने वाली फिल्म ‘हीरो’ में मौका दिया है.
यहां एक साक्षात्कार में सलमान ने बताया, ‘हर किसी के बेहतर तरीके से तैयारी करने, बेहतर प्रशिक्षित होने के बावजूद आज का समय काफी मुश्किल है. वे अपने लुक, एक्शन (बॉडी), नृत्य और हर चीज पर काम कर रहे हैं. हमारे समय में, किसी को भी मौका मिल जाता था.’ उन्होंने कहा कि बजट के मामले में, आज की फिल्में बडी हो गयी हैं और प्रतियोगिता के कारण यह एक मुश्किल घडी है.
सलमान ने कहा कि ‘मैने प्यार किया’ फिल्म एक करोड 11 लाख में बनी थी जो आज दो दिनों की शूटिंग का खर्चा है. एक तरह से यह उस समय कठिन था लेकिन अब ज्यादा मुश्किल है, अधिक समस्याएं हैं. आज का बजट बडा है.उन्होंने बताया, ‘पहले लोग खतरा मोल लेते थे, देखते थे और तीन या चार दिनों तक फिल्म बनाते थे और अगर चीजें सही नहीं हो रही होती थी तो उसे छोड देते थे. अब एक फिल्म को शुरु करने में चार से छह करोड रुपया खर्च हो जाता है… ऐसे में कोई ऐसा नहीं करता. आज अधिक प्रतियोगिता है.’