नयी दिल्ली : अभिनेता सलमान खान की वैसे तो हर बात खबर बन जाती है लेकिन बॉलीवुड में अपनी शोहरत को तवज्जो नहीं देते हुये अभिनेता का कहना है कि फिल्मी दुनियां में उनकी यह छवि उनके स्टारडम के कारण नहीं बल्कि पर्दे पर निभाए गये उनके बेहतरीन किरदार के कारण बनी है.
सलमान ने बताया, ‘मैं स्टारडम को गंभीरता से नहीं लेता. मैं एक स्टार की तरह बर्ताव नहीं करता और एक स्टार की तरह नहीं रहता हूं. यह लोग है जो मुझे इस तरह देखते हैं.’ उन्होंने कहा, ‘मैं साढे पांच सौ रुपये की टी-शर्ट पहनता हूं, 15 साल पुरानी जींस पहनता हूं और 20 साल पुराना जूता पहनता हूं, बस. लोग मेरे साथ स्टार का बर्ताव मेरे उस छवि के कारण करते हैं जो चरित्र मैंने पर्दे पर निभाया है.
सलमान ने फिल्म जगत में 25 साल से अधिक समय व्यतीत किया है और प्रशंसकों के बीच उनकी लोकप्रियता में कमी नहीं आयी है लेकिन अभिनेता का मानना है कि कभी-कभार उन्हें मिली सफलता वास्तव में अन्य लोगों की कड़ी मेहनत है. सलमान हाल ही फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ में नजर आये थे जिसने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है.
उन्होंने बताया, ‘मैंने कई निर्देशकों, लेखकों के साथ काम किया और सीखा कि मुझे क्या चुनाव करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए. ऐसे में, यह मैं नहीं, पटकथाएं हैं जिनका चुनाव मैने किया. इस जीव को बनाने के लिए वे व्यक्ति जिम्मेदार हैं जिनका चुनाव मैंने काम करने के लिए किया.’