मुंबई : जानेमाने निर्देशक अली अब्बास जफर अपनी आगामी फिल्म ‘सुल्तान’ की शूटिंग के लिए लॉस एंजिलिस जा रहे हैं. फिल्म में सलमान खान मुख्य भूमिका में हैं. यश राज फिल्म्स के आदित्य चोपडा इस फिल्म के निर्माता हैं. इसमें सलमान एक हरियाणवी पहलवान की भूमिका में नजर आएंगे.
जफर ने ट्वीट किया ‘सुल्तान की शूटिंग के लिए मैं लॉस एंजिलिस जा रहा हूं. शूटिंग की उलटी गिनती शुरु.’ ‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’ के निर्देशक पहले ही ‘सुल्तान’ के गानों की रिकॉर्डिंग संगीतकार विशाल-शेखर के साथ शुरु कर चुके हैं. उन्होंने ट्वीट किया नींद उड चुकी है. गानो की रिकॉर्डिंग कर रहे हैं. संगीत की भाषा सीमाओं में बंधी नहीं है.
Heading to Los Angeles to set the action of#sultan with @larnellstovall . The countdown to the shoot begins 🙂 pic.twitter.com/WCL4urxEyU
— ali abbas zafar (@aliabbaszafar) September 7, 2015
फिल्म के लिए हिरोइन का चुनाव अभी नहीं किया गया है. यह फिल्म अगले साल ईद के मौके पर बॉक्स आफिस पर शाहरुख की फिल्म ‘रईस’ से टक्कर लेगी. फिलहाल सलमान आगामी फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ की शूटिंग भी कर रहे हैं. फिल्म इसी साल के अंत में रिलीज होगी.