HAPPY B”DAY AKSHAY: ”सौगंध” से शुरूआत कर बन गये ”खिलाड़ी”

अपने एक्‍शन से दर्शकों के दिलों में राज करनेवाले अभिनेता अक्षय कुमार का आज जन्‍मदिन है. अक्षय एक ऐसे अभिनेता है जो कड़ी मेहनत करते हैं और सालभर अपने फैंस को कई फिल्‍मों का तोहफा देते हैं. उन्‍होंने बॉलीवुड में एक एक्‍शन हीरो के रूप में इंट्री की लेकिन अब वे सभी तरह के किरदार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2015 12:03 PM

अपने एक्‍शन से दर्शकों के दिलों में राज करनेवाले अभिनेता अक्षय कुमार का आज जन्‍मदिन है. अक्षय एक ऐसे अभिनेता है जो कड़ी मेहनत करते हैं और सालभर अपने फैंस को कई फिल्‍मों का तोहफा देते हैं. उन्‍होंने बॉलीवुड में एक एक्‍शन हीरो के रूप में इंट्री की लेकिन अब वे सभी तरह के किरदार निभाकर दर्शकों को लगातार हैरान करते आ रहे हैं. फिल्‍म ‘सौगंध’ से उन्‍होंने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत की थी जिसके बाद उन्‍होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और लगातार आगे बढते गये.

वर्ष 1992 में आई फिल्‍म ‘खिलाड़ी’ से अक्षय ने खासा सुर्खियां बटोरी. लेकिन इसके बाद अक्षय ने कई फिल्‍मों में काम किया जो बॉक्‍स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई. इसके बाद वर्ष 1994 उनके लिए लकी ईयर साबित हुआ. इस साल उनकी दो फिल्‍में ‘मै खिलाड़ी तू अनाड़ी’ और ‘मोहरा’ रिलीज हुई. इन फिल्‍मों ने अक्षय की सफलता के झंडे गाड़ दिये. ये उस साल की सर्वाधिक सफल फिल्‍मों में शामिल हुई. उन्‍होंने अपने एक्‍शन किरदार से हटकर फिल्‍म ‘ये दिल्‍लगी’ में काम किया जिसे दर्शकों ने पसंद किया.

अक्षय और शिल्‍पा शेट्टी की जोड़ी को पर्दे पर खासा पसंद किया जाता था. वहीं दर्शकों ने रवीना टंडन के साथ भी उनकी जोड़ी को सराहा. उनके अलावा भी अक्षय कई अभिनेत्रि‍यों के साथ अफेयर को लेकर चर्चे में रहे. अटकलें लगाई जा रही थी कि अक्षय इन्‍हीं में से किसी एक से शादी करेंगे लेकिन अक्षय ने सबकों चौंकाते हुए वर्ष 2001 में ट्विंकल खन्‍ना से शादी कर ली.

अक्षय ने कॉमेडी फिल्‍मों में भी काम किया और दर्शकों को गुदगुदाने में कामयाब रहे. उन्होंने ‘हेरा फेरा’, ‘फिर हेरा फेरी’ ‘गरम मसाला’ और ‘भागमभाग’ जैसी कॉमेडी फिल्‍मों में काम किया. ‘गरम मसाला’ के लिए अक्षय को सर्वश्रेष्ठ हास्य कलाकार का पुरस्‍कार दिया गया. वर्ष 1997 में यश चोपड़ा की हिट फ़िल्म ‘दिल तो पागल है’ के लिए अक्षय कुमार सर्वश्रेष्‍ठ सह कलाकार के फिल्‍मफेयर पुरस्‍कार के लिए नामांकित किये गये. फ़िल्म ‘अजनबी’ में नकारात्‍मक भूमिका निभाने के लिए अक्षय को बेस्ट विलेन के लिए पहला फ़िल्मफेयर पुरस्कार मिला.

अक्षय ने ‘हे बेबी’, ‘वेलकम’, ‘नमस्ते लंदन’, ‘मुझसे शादी करोगी’, ‘आवारा पागल दीवाना’, ‘बेवफा’ और ‘धड़कन’ जैसी सुपरहिट फिल्‍मों में काम किया. अक्षय जल्‍द ही आगामी फिल्‍म ‘सिंह इज ब्लिंग’ में नजर आनेवाले हैं. अक्षय सोशल मीडिया ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं और उनके फैंस उन्‍हें अलग-अलग तरीके से विश कर रहे हैं.

वहीं अक्षय ने अपने बर्थडे के मौके पर इस बात का खुलासा किया है कि वे नीरज पांडे के साथ फिर एक बार फिल्‍म ‘रुस्‍तम’ में नजर आनेवाले हैं. जो अगले साल 12 अगस्‍त को रिलीज होगी. दोनों ने एकसाथ फिल्‍म ‘बेबी’ और ‘स्‍पेशल 26’ जैसी हिट फिल्‍मों में काम किया है. ‘रुस्‍तम’ में अक्षय रोमांटिक थ्रिलर फिल्‍म होगी.

Next Article

Exit mobile version