अनुष्का ने लंदन में शुरु की ‘ऐ दिल है मुश्किल” की शूटिंग

लंदन : फिल्‍म ‘एनएच 10′ से खासा सुर्खियां बटोर चुकी अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने करण जौहर के निर्देशन में बनने वाली फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ की शूटिंग शुरु कर दी है. फिल्म में अनुष्का के साथ ‘बॉम्बे वेलवेट’ में काम कर चुके अभिनेता रणबीर कपूर और अदाकारा ऐश्वर्या राय बच्चन भी नजर आयेंगे. 27 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2015 4:16 PM

लंदन : फिल्‍म ‘एनएच 10′ से खासा सुर्खियां बटोर चुकी अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने करण जौहर के निर्देशन में बनने वाली फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ की शूटिंग शुरु कर दी है. फिल्म में अनुष्का के साथ ‘बॉम्बे वेलवेट’ में काम कर चुके अभिनेता रणबीर कपूर और अदाकारा ऐश्वर्या राय बच्चन भी नजर आयेंगे.

27 वर्षीया अदाकारा ने ट्विटर पर फिल्म की शूटिंग शुरु होने की घोषणा की और अपने प्रशंसकों से दुआएं मांगी. उन्होंने ट्वीट किया, ‘आज हम लंदन में ‘ऐ दिल है मुश्किल’ की शूटिंग शुरु कर रहे हैं. रोमांचित महसूस कर रही हूं. दुआ कीजिए.’

तीन साल के बाद जौहर इस फिल्म से निर्देशन की कमान संभालने जा रहे हैं. इससे पहले उन्होंने 2012 में वरुण धवन-आलिया भट्ट अभिनीत ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ का निर्देशन किया था. रणबीर और अनुष्का के साथ ऐश्वर्या पहली बार परदे पर नजर आएंगी. रोचक है कि जौहर रणबीर और अनुष्का के साथ ‘बॉम्बे वेलवेट’ में अदाकार के तौर पर नजर आए थे.

फिल्म अगले साल दिवाली पर रिलीज हो सकती है और अजय देवगन के निर्देशन वाली ‘शिवाय’ से इसका मुकाबला हो सकता है.

Next Article

Exit mobile version