फिल्म “हीरो” देखिये और पाइये सलमान का ओटोग्राफ

मुंबई: सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ‘हीरो’ आज रिलीज हुई है. इसके प्रचार के लिए सलमान ने अनोखा तरीका अपनाया है. सलमान ने अपने प्रशंसको से वादा किया है कि सिनेमाघर में ‘हीरो’ देखने के बाद वह व्यक्तिगत रुप से उनके टिकट पर हस्ताक्षर करेंगे. निखिल आडवानी निर्देशित इस रोमांटिक एक्शन फिल्म से सूरज पंचोली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2015 5:32 PM

मुंबई: सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ‘हीरो’ आज रिलीज हुई है. इसके प्रचार के लिए सलमान ने अनोखा तरीका अपनाया है. सलमान ने अपने प्रशंसको से वादा किया है कि सिनेमाघर में ‘हीरो’ देखने के बाद वह व्यक्तिगत रुप से उनके टिकट पर हस्ताक्षर करेंगे.

निखिल आडवानी निर्देशित इस रोमांटिक एक्शन फिल्म से सूरज पंचोली और आथिया शेट्टी अपने कैरियर की शुरुआत कर रहे हैं. सलमान ने अपने प्रशंसकों को डाकघर से फिल्म का टिकट भेजने को कहा है और पहले 100 टिकट पर वे हस्ताक्षर करेंगे और फिर उसे वापस भेजेंगे.
सलमान ने ट्वीटर पर लिखा, ‘‘ ‘हीरो’ देखिए. अपना टिकट मुझे भेजिए. मैं 100 टिकटों पर हस्ताक्षर करुंगा. इसमें से एक आपका हो सकता है. अपना टिकट पोस्ट ऑफिस बॉक्स 9808 बांद्रा (डब्लू) पोस्ट ऑफिस, मुंबई 4000050 पर भेजें. अपना नाम, पता और ट्वीटर भी लिखना न भूलें.’’

Next Article

Exit mobile version