फिल्म “हीरो” देखिये और पाइये सलमान का ओटोग्राफ
मुंबई: सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ‘हीरो’ आज रिलीज हुई है. इसके प्रचार के लिए सलमान ने अनोखा तरीका अपनाया है. सलमान ने अपने प्रशंसको से वादा किया है कि सिनेमाघर में ‘हीरो’ देखने के बाद वह व्यक्तिगत रुप से उनके टिकट पर हस्ताक्षर करेंगे. निखिल आडवानी निर्देशित इस रोमांटिक एक्शन फिल्म से सूरज पंचोली […]
मुंबई: सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ‘हीरो’ आज रिलीज हुई है. इसके प्रचार के लिए सलमान ने अनोखा तरीका अपनाया है. सलमान ने अपने प्रशंसको से वादा किया है कि सिनेमाघर में ‘हीरो’ देखने के बाद वह व्यक्तिगत रुप से उनके टिकट पर हस्ताक्षर करेंगे.
Watch Hero. Send me your ticket. I will sign 100 tickets. One of them could be yours.
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) September 11, 2015
निखिल आडवानी निर्देशित इस रोमांटिक एक्शन फिल्म से सूरज पंचोली और आथिया शेट्टी अपने कैरियर की शुरुआत कर रहे हैं. सलमान ने अपने प्रशंसकों को डाकघर से फिल्म का टिकट भेजने को कहा है और पहले 100 टिकट पर वे हस्ताक्षर करेंगे और फिर उसे वापस भेजेंगे.
Send your ticket(s) to P.O. Box 9808 Bandra (w) post office, Mumbai 4000050. Apna naam, address aur twitter handle bhi likhna.
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) September 11, 2015
सलमान ने ट्वीटर पर लिखा, ‘‘ ‘हीरो’ देखिए. अपना टिकट मुझे भेजिए. मैं 100 टिकटों पर हस्ताक्षर करुंगा. इसमें से एक आपका हो सकता है. अपना टिकट पोस्ट ऑफिस बॉक्स 9808 बांद्रा (डब्लू) पोस्ट ऑफिस, मुंबई 4000050 पर भेजें. अपना नाम, पता और ट्वीटर भी लिखना न भूलें.’’