लॉस वेगास में 10 सितंबर ‘अनुपम खेर दिवस” घोषित

ह्यूस्टन : बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर को विश्व भर में सिनेमा और कला के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए नेवेडा में सम्मानित किया गया है और इस अमेरिकी राज्य के सबसे अधिक जनसंख्या वाले शहर लॉस वेगास ने 10 सितंबर को ‘अनुपम खेर दिवस’ घोषित किया है. लॉस वेगास में बुधवार को नेवेडा के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2015 3:11 PM

ह्यूस्टन : बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर को विश्व भर में सिनेमा और कला के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए नेवेडा में सम्मानित किया गया है और इस अमेरिकी राज्य के सबसे अधिक जनसंख्या वाले शहर लॉस वेगास ने 10 सितंबर को ‘अनुपम खेर दिवस’ घोषित किया है.

लॉस वेगास में बुधवार को नेवेडा के सीनेटर रुबेन किहुएन ने खेर को ‘सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेंस’ पुरस्कार प्रदान किया और गुणवत्तापूर्ण मनोरंजन प्रदान करने के लिए 60 वर्षीय अभिनेता की तारीफ की. 10 सितंबर को अनुपम खेर दिवस घोषित करने वाले रुबेन ने कहा, ‘‘लॉस वेगास और अमेरिका के आसपास के अन्य शहरों को इस तरह का असाधारण प्रदर्शन दिखाने के लिए धन्यवाद. मुलाकात करना और मंच पर सिनेमाई प्रतिभा का सीधा प्रसारण देखना गौरवपूर्ण है.’

यहां और 20 अमेरिकी शहर एवं कनाडा में एक के बाद अपना नाटक ‘मेरा मतलब वो नहीं था’ का सफलतापूर्वक मंचन करने के बाद खेर को सिनेमा और कला के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए विभिन्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.

उत्साहित खेर ने बताया, ‘यह कहा जाता है कि अगर वेगास, वेगास में रहते तो क्या होता.’ उन्होंने कहा कि लेकिन स्टेट ऑफ नेवेडा की ओर से मिला यह सम्मान ना केवल वेगास में रहेगा बल्कि विश्व और मेरे प्रिय देश की यात्रा करेगा और इसने मेरे दर्शन ‘लाइफ में कुछ भी हो सकता है’ को सही साबित किया है.

Next Article

Exit mobile version