14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिर से वापसी करेंगे रणबीर कपूर : कैटरीना कैफ

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर की हालिया फिल्में भले ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई हों लेकिन बॉलीवुड अभिनेत्री और उनकी कथित प्रेमिका कैटरीना कैफ का कहना है, ‘समर्पित, जोशीले और केंद्रित’ अभिनेता निश्चित रुप से अच्छी वापसी करेंगे. रणबीर की पिछली तीन फिल्में ‘बेशरम’, ‘रॉय’ और ‘बॉम्बे वेलवेट’ दर्शकों को […]

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर की हालिया फिल्में भले ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई हों लेकिन बॉलीवुड अभिनेत्री और उनकी कथित प्रेमिका कैटरीना कैफ का कहना है, ‘समर्पित, जोशीले और केंद्रित’ अभिनेता निश्चित रुप से अच्छी वापसी करेंगे.

रणबीर की पिछली तीन फिल्में ‘बेशरम’, ‘रॉय’ और ‘बॉम्बे वेलवेट’ दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करने में असफल रहीं. कैटरीना ने बताया, ‘उसकी फिल्में अच्छी नहीं चल रही हैं यह दुख की बात है. लेकिन किसी एक फिल्म के लिए वह अपना दिल और आत्मा समर्पित कर देता है. मैं जानती हूं कि यह उसे गहराई से व्यथित करता होगा और हो सकता है कि वह इस बात के साथ जीने में सक्षम नहीं हो कि वह अपने दर्शकों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पा रहा है.’

उन्होंने कहा, ‘वह अपने दर्शकों को प्यार करता है और चाहता है कि लोग उसकी फिल्में पसंद करें. वह जनता से ऐसी स्वीकृति की उम्मीद करता है. तो यह सब उसके लिए काफी दुखद है.’ कैटरीना को उम्मीद है कि रणबीर फिर से वापसी करेंगे. उन्होंने कहा कि उनके जैसा जोश से परिपूर्ण और अपने काम को लेकर केंद्रित दूसरा अभिनेता उन्होंने नहीं देखा.

हर अभिनेता के जीवन में उतार-चढाव आते हैं. उन्हें उम्मीद है कि उनके समर्पण और भगवान के आशीर्वाद से परिस्थितियों में बदलाव आएगा. कैटरीना की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘फैंटम’ को दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें