ऐश्वर्या राय बच्चन मेरी आदर्श हैं : स्कारलेट विल्सन

मुंबई : टीवी कार्यक्रम ‘झलक दिखला जा रिलोडेड’ में दर्शकों का मनोरंजन करने वाली ब्रिटिश मॉडल – डांसर स्कारलेट विल्सन हिन्दी फिल्मों की अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन के नृत्य कौशल की प्रशंसक हैं. स्कारलेट नौवीं प्रतिभागी हैं जो इस डांस शो से बाहर हुई हैं. फिल्म ‘देवदास’ में ऐश्वर्या राय के मशहूर गीत ‘डोला रे’ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2015 11:55 AM

मुंबई : टीवी कार्यक्रम ‘झलक दिखला जा रिलोडेड’ में दर्शकों का मनोरंजन करने वाली ब्रिटिश मॉडल – डांसर स्कारलेट विल्सन हिन्दी फिल्मों की अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन के नृत्य कौशल की प्रशंसक हैं. स्कारलेट नौवीं प्रतिभागी हैं जो इस डांस शो से बाहर हुई हैं. फिल्म ‘देवदास’ में ऐश्वर्या राय के मशहूर गीत ‘डोला रे’ पर 26 वर्षीय मॉडल ने ‘‘झलक….’ में प्रस्तुति भी दी थी.

उन्होंने बताया कि अपने नृत्य में उन्होंने ऐश्वर्या के हावभाव और उनकी शिष्टता को उभारने की कोशिश की. स्कारलेट ने बताया, ‘हिन्दी फिल्म जगत में ऐश्वर्या मेरी पसंदीदा हैं और वह हमेशा मेरी आदर्श रहेंगी. मैंने अगर कोई भी गीत पर प्रस्तुति दी तो मैने उनका अनुकरण अवश्य किया. जब मैने और शमिता (शेट्टी) ने ‘डोला रे’ पर प्रस्तुति दी तो मैं उनके चेहरे के भाव के बारे में सोच रही थी. पूरे समय यह ध्यान था कि वह कैसे कैसे करती हैं… मैं उनसे प्रभावित हूं.’

कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाले इस कार्यक्रम से अब तब सनाया ईरानी, शमिता शेट्टी, मोहित मलिक, फैसल खान, रुपल त्यागी, अनिता हसनंदानी और नेहा मरदा बाहर हो चुकी हैं. लंबे समय के अंतराल के बाद ऐश्‍वर्या राय फिल्‍मकार संजय गुप्‍ता के निर्देशन में बनी आगामी फिल्‍म ‘जज्‍बा’ में नजर आयेंगी. इसके अलावा वे करण जौहर की फिल्‍म ‘ए दिल है मुश्किल’ में भी नजर आयेंगी.

Next Article

Exit mobile version