‘कैलेंडर गर्ल्स” की पाकिस्तान में रिलीज को लेकर समस्या आ रही है : भंडारकर
मुंबई : जानेमाने फिल्मकार मधुर भंडारकर का कहना है कि उनकी आने वाली फिल्म ‘कैलेंडर गर्ल्स’ के ट्रेलर में संवादों के कारण फिल्म की पाकिस्तान में रिलीज को लेकर दिक्कत पेश आ रही है. फिल्म पांच लडकियों की कहानी है जिन्हें देश के एक चर्चित कैलेंडर में पोज देने के लिए चुना गया है. यह […]
मुंबई : जानेमाने फिल्मकार मधुर भंडारकर का कहना है कि उनकी आने वाली फिल्म ‘कैलेंडर गर्ल्स’ के ट्रेलर में संवादों के कारण फिल्म की पाकिस्तान में रिलीज को लेकर दिक्कत पेश आ रही है. फिल्म पांच लडकियों की कहानी है जिन्हें देश के एक चर्चित कैलेंडर में पोज देने के लिए चुना गया है. यह लडकियां देश के पांच अलग अलग क्षेत्रों की रहने वाली हैं.
फिल्म में पाकिस्तान में लाहौर की एक लड़की का किरदार निभा रही अदाकारा का प्रोमो में यह कहते दिखाया गया है, ‘पाकिस्तानी लडकियां भी औरों की तरह बोल्ड काम कर सकती हैं और कई बार तो औरों से भी ज्यादा.’ ट्रेलर में दिखाया गया है कि लोग भारत में पाकिस्तानी मॉडलों के काम करने को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
भंडारकर ने ट्वीट करके यह स्पष्ट किया कि फिल्म में कुछ भी पाकिस्तान विरोधी नहीं है और उन्होंने देश के सेंसर बोर्ड से गुहार लगाई है कि फिल्म को रिलीज होने दें. हालांकि भंडारकर ने अपने ट्वीट में किसी विशेष संवाद को उद्धृत नहीं किया है.
उन्होंने ट्वीट किया, ‘हमने बताया कि ‘कैलेंडर गर्ल्स’ के स्थानीय वितरक द्वारा प्रोमो में दिखाए गए एक संवाद के कारण पाकिस्तान में उसकी रिलीज को लेकर दिक्कत आ रही है. मेरी पाकिस्तान से यह दरख्वास्त है कि वह पहले फिल्म देखे. इस फिल्म में कुछ भी पाकिस्तान विरोधी नहीं है और यह किसी की भावनाओं को आहत नहीं करेगी. निवेदन है कि सेंसर बोर्ड इसे देख कर रिलीज की अनुमति दे.’
‘कैलेंडर गर्ल्स’ 25 सितंबर को रिलीज हो रही है. इसी दिन कॉमेडियन कपिल शर्मा की पहली फिल्म ‘किस किस को प्यार करुं’ भी रिलीज हो रही है.