18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जन्‍मदिन विशेष : जानें शबाना आजमी के बारे में 10 दिलचस्‍प बातें

अपने संजीदा अभिनय से दर्शकों के दिलों में घर करनेवाली अभिनेत्री शबाना आजमी आज अपना 65वां जन्‍मदिवस मना रही है. वे एक ऐसी अभिनेत्री हैं जिन्‍होंने हर किरदार को मन से जीया और रूपहले पर्दे पर अपनी एक अमिट छाप छोड़ी. अभिनय के साथ वे सामाजिक कार्यो में भी सक्रिय रही हैं. शबाना का जन्‍म […]

अपने संजीदा अभिनय से दर्शकों के दिलों में घर करनेवाली अभिनेत्री शबाना आजमी आज अपना 65वां जन्‍मदिवस मना रही है. वे एक ऐसी अभिनेत्री हैं जिन्‍होंने हर किरदार को मन से जीया और रूपहले पर्दे पर अपनी एक अमिट छाप छोड़ी. अभिनय के साथ वे सामाजिक कार्यो में भी सक्रिय रही हैं. शबाना का जन्‍म 18 सितंबर 1950 को मशहूर लेखक और कवि कैफी आजमी और थिएटर अभिनेत्री शौकत आजमी के घर हुआ था. शबाना को अभिनय कला मां से विरासत में मिली थी. उनके जन्‍मदिन पर जानें उनसे जुड़ी 10 दिलचस्‍प बातें…

1. शबाना आजमी ने सेंट जेवियर कॉलेज से मनोविज्ञान में ग्रेजुएशन किया है. उन्‍होंने पुणे से एक्टिंग कोर्स भी किया है. उन्‍होंने अभिनेत्री जया भादुड़ी की फिल्‍म ‘सुमन’ से प्रेरणा ली और अभिनय करने का मन बना लिया.

2. शबाना ने वर्ष 1973 में फिल्‍म ‘अंकुर’ से अपने अभिनय कला की शुरूआत की थी. इस फिल्‍म ने उन्‍हें एक विशेष पहचान दिलाई.

3. फिल्‍म ‘अंकुर’ के लिए उन्‍हें सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेत्री का राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार मिला. अपनी पहली फिल्‍म के लिए राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार पाने के बाद इन्‍होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा.

4. ‘अर्थ’, ‘खंडहर’ और ‘पार’ फिल्‍मों के लिए लगातार उन्‍हें वर्ष 1983 से 1985 तक सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेत्री का राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार मिला. उनके अभिनय को दर्शकों ने खूब सराहा.

5. शबाना आजमी को पांच बार राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया जा चुका है. यह एक अभिनेत्री के लिए सम्‍मान के साथ-साथ गर्व की बात है. उन्‍होंने कमर्शियल फिल्‍मों के साथ-साथ व्‍यावसायिक फिल्‍मों में अपने अभिनय की अमिट छाप छोड़ी.

6. उन्‍होंने अपने अभिनय से साथ अलग-अलग प्रयोग किये. फिल्‍म ‘गॉडमदर’ में उनके किरदार ने एकबार फिर दर्शकों को हैरान होने पर मजबूर कर दिया. फिल्‍म में उन्‍होंने एक महिला डॉन की भूमिका निभाई थी. उन्‍होंने ‘मकड़ी’, ‘फायर’ और ‘मासूम’ जैसी फिल्‍मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाया.

7. शबाना आजमी ने मशहूर लेखक जावेद अख्‍तर से शादी की है. जावेद अख्‍तर पहले से शादीशुदा थे लेकिन उन्‍होंने तलाक लेकर शबाना आजमी से शादी की. जावेद अख्‍तर का सहयोग मिलने के बाद आजमी का हौसला और बुलंद हो गया.

8. शबाना आजमी ने ‘भावना’, ‘अमर अकबर एंथोनी’, ‘खंडहर’, ‘पार’, ‘गॉडमदर’, ‘स्‍वामी’, ‘हम पांच’, ‘परवरिश’ जैसी हिट फिल्‍मों में काम किया.

9. शबाना आजमी को चार बार फिल्‍मफेयर अवार्ड से सम्‍मानित किया जा चुका है. वहीं वर्ष 1988 में उन्‍हें पद्मश्री पुरस्‍कार से भी सम्‍मानित किया जा चुका है.

10. लगभग 120 हिंदी और बांग्‍ला फिल्‍मों में काम कर चुकी अभिनेत्री शबाना आजमी के अभिनय के कायल लोग आज भी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें