19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छत्‍तीसगढ़ में रिलीज नहीं की गई राम रहीम की ‘एमएसजी 2”

डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह की ‘‘एमएसजी 2 : द मेसेंजर” देशभर में उनके प्रशंसकों के बीच 2,000 स्क्रीन पर रिलीज हुई लेकिन छत्‍तीसगढ में इस फिल्‍म को किसी भी थियेटर में रिलीज नहीं किया गया. फिल्‍म के ट्रेलर को लेकर यहां के आदिवासी संगठनों में खासा नाराजगी है. छत्तीसगढ़ अनुसूचित […]

डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह की ‘‘एमएसजी 2 : द मेसेंजर” देशभर में उनके प्रशंसकों के बीच 2,000 स्क्रीन पर रिलीज हुई लेकिन छत्‍तीसगढ में इस फिल्‍म को किसी भी थियेटर में रिलीज नहीं किया गया. फिल्‍म के ट्रेलर को लेकर यहां के आदिवासी संगठनों में खासा नाराजगी है. छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति आयोग ने इस फिल्‍म पर रोक लगाने के साथ-साथ राम रहीम को गिरफ्तार करने की भी मांग की थी.

‘‘एमएसजी 2” में भी राम रहीम मुख्य भूमिका में हैं. वहीं डेरा के प्रवक्ता आदित्य इंसान ने बताया, ‘फिल्म ‘कट्टी बट्टी’ की रिलीज के कारण कार्यक्रम के प्रदर्शन के लिए प्रदर्शकों को कम संख्या दी गई, लेकिन जनता की प्रतिक्रिया को देखते हुए इस सप्ताह के अंत तक कार्यक्रम की संख्या बढने की उम्मीद है.’ उन्होंने दावा किया, ‘भारत भर में फिल्म को मिल रही प्रतिक्रिया जबर्दस्त है. अगले सप्ताह फिल्म का तमिल और तेलुगू संस्करण भी रिलीज हो जाएगा और अगले सप्ताह इसे अंग्रेजी में विदेशों में रिलीज किया जाएगा.

आदिवासी संगठन आरोप लगाया है कि फिल्‍म में आदिवासियों को लेकर आपत्तिजनक शब्‍दों का इस्‍तेमाल किया गया है. इस फिल्‍म के एक डायलॉग में कहा गया है कि आदिवासी न तो इंसान है और न ही जानवर. इसके बाद फिर कहा गया है कि आदिवासी शैतान है. इसी के विरोध में आदिवासी समाज सड़को पर उतर आया है. वहीं इस डायलॉग के बाद राम रहीम कहते हैं, अरे शैतानों को इंसान बनाने के लिए ही तो हम आए हैं और इसी के लिए हमारी पूरी ज़िंदगी भी है.’

इस मामले को लेकर कई आदिवासी संगठव विरोध कर रहे हैं. साथ ही कई पुलिस थानों में इस मामले को लेकर शिकायत भी दर्ज कराई गई है. वहीं अध्‍यक्ष का कहना है कि इस फिल्‍म को अगर प्रदेश में रोक नहीं लगाई गई तो मामला बिगड़ सकता है. ऐसे में हालात न बिगड़े इसलिये फिल्‍म को छत्‍तीसगढ़ में रिलीज नहीं किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें