फैशन एक कला है : सोनम कपूर

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर को बॉलीवुड में सबसे अधिक स्टाइलिश सेलिब्रिटी में गिना जाता है और अभिनेत्री का कहना है कि फैशन एक कला है. सोनम जल्‍द ही आगामी फिल्‍म ‘प्रेम रतन धन पायो’ में सलमान खान के आपोजिट नजर आनेवाली हैं. फिल्‍म में सलमान डबल रोल में होंगे. सोनम ने बताया, ‘मेरा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2015 10:03 AM

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर को बॉलीवुड में सबसे अधिक स्टाइलिश सेलिब्रिटी में गिना जाता है और अभिनेत्री का कहना है कि फैशन एक कला है. सोनम जल्‍द ही आगामी फिल्‍म ‘प्रेम रतन धन पायो’ में सलमान खान के आपोजिट नजर आनेवाली हैं. फिल्‍म में सलमान डबल रोल में होंगे.

सोनम ने बताया, ‘मेरा मानना है कि यह (फैशन) आपके व्यक्तित्व को दर्शाने का जरिया है और मुझे लगता है कि यह एक कला है. मैं मानती हूं कि जब भी आप कोई परिधान पहनते हैं तो यह न केवल आप पर अच्छा दिखना चाहिए बल्कि इसमें आप खूबसूरत भी नजर आएं.’ अभिनेत्री ने कहा कि इस चमक दमक वाली दुनिया का हिस्सा बनने के कारण लगातार स्टाइलिंग से बालों से लेकर त्वचा को नुकसान पहुंच सकता है.

यहां लॉरियल पेरिस शैम्पू के लॉन्च पर आईं अभिनेत्री ने कहा, ‘इसलिए सही उत्पाद का इस्तेमाल महत्वपूर्ण है. मैं भी अपनी त्वचा और बालों को लेकर बहुत संजीदा हूं. बालों और त्वचा के लिए सही उत्पाद के इस्तेमाल के अलावा सही भोजन और पेय पदार्थ लेना भी महत्वपूर्ण है.’

अभिनेत्री ने कहा, ‘जब भी बात बालों के स्टाइल की आती है तो मैं प्रयोगधर्मी हो जाती हूं. इसलिए मैं बहुत कुछ आजमाती हूं. मुझे अपने स्वाभाविक बिल्कुल सीधे बाल बहुत पसंद हैं.’

Next Article

Exit mobile version