16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘कैलेंडर गर्ल्स” की कहानी ‘फैशन” से अलग है : भंडारकर

बेंगलुरु : बॉलीवुड के जाने माने निर्देशक मधुर भंडारकर का कहना है कि उनकी हालिया फिल्म ‘कैलेंडर गर्ल्स’ ब्लॉकबस्टर रही उनकी फिल्म ‘फैशन’ से अलग है. भंडारकर और संगीता अहिर द्वारा निर्मित इस फिल्म में नवोदित कलाकार आकांक्षा पुरी, अवनी मोदी, कियारा दत्त और रुही सिंह तथा अन्य शामिल हैं. भंडारकर ने बताया, ‘फिल्म ‘कैलेंडर […]

बेंगलुरु : बॉलीवुड के जाने माने निर्देशक मधुर भंडारकर का कहना है कि उनकी हालिया फिल्म ‘कैलेंडर गर्ल्स’ ब्लॉकबस्टर रही उनकी फिल्म ‘फैशन’ से अलग है. भंडारकर और संगीता अहिर द्वारा निर्मित इस फिल्म में नवोदित कलाकार आकांक्षा पुरी, अवनी मोदी, कियारा दत्त और रुही सिंह तथा अन्य शामिल हैं.

भंडारकर ने बताया, ‘फिल्म ‘कैलेंडर गर्ल्स’ ना तो मेरी इससे पहले की फिल्म ‘फैशन’ का विस्तार है और ना ही उससे मिलती जुलती फिल्म है क्योंकि फिल्म ‘फैशन’ में लडकियों को जिन मुश्किलों का सामना करते दिखाया गया है वह इन मॉडल्स से अलग है. कैलेंडर गर्ल्स की तुलना में उनकी ब्रांड वैल्यू अधिक समय तक टिकाउ रहती है.’ ‘फैशन’ एक मॉडल की सफलता के चढते उतरते दौर की कहानी कहती है.

निर्देशक यहां फिल्म के प्रचार के लिए आए थे, यह फिल्म 25 सितंबर को रिलीज होगी. भंडारकर ने कहा, ‘मुझे जिस बात ने कौतूहल पैदा किया वह यह था कि ‘कैलेंडर गर्ल्स’ का ब्रांड महज एक साल के लिए होता है. यह काफी रोचक था और मैंने सोचा कि क्यों न इनके उपर फिल्म बनाई जाए और इसी वजह से यह सब शुरु हुआ.’

उन्होंने बताया, ‘फिल्म की कहानी का विचार मुझे विजय माल्या के कैलेंडर की खूबसूरत लडकियों को देखने के बाद आया… मैंने महसूस किया कि कैलेंडर बनने के बाद इन लडकियों का क्या होता है… इसके बाद वे गायब हो जाती हैं. वे कहां चली जाती हैं… वे क्या करती हैं… इन्हीं सवालों ने मुझे इसके लिए रुचि पैदा की.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें