19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जन्‍मदिन विशेष : ”रिफ्यूजी” बनकर किया दर्शकों के दिलों में राज

बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग से लाखों दिलों में राज करनेवाली अभिनेत्री करीना कपूर खान आज अपना 34वां बर्थडे मना रही हैं. उन्‍होंने बॉलीवुड में कई हिट फिल्‍में दी है और दर्शकों को हैरान किया है. उनका जन्‍म 21 सितंबर 1980 को हुआ था. मुबंई में जन्‍मी करीना अभिनेता रणधीर कपूर और अभिनेत्री बबीता कपूर की […]

बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग से लाखों दिलों में राज करनेवाली अभिनेत्री करीना कपूर खान आज अपना 34वां बर्थडे मना रही हैं. उन्‍होंने बॉलीवुड में कई हिट फिल्‍में दी है और दर्शकों को हैरान किया है. उनका जन्‍म 21 सितंबर 1980 को हुआ था. मुबंई में जन्‍मी करीना अभिनेता रणधीर कपूर और अभिनेत्री बबीता कपूर की बेटी हैं. बेबो ने अपने सिने करियर के शुरूआत फिल्‍म ‘रिफ्यूजी’ से की थी. फिल्‍म में उनके आपोजिट अभिषेक बच्‍चन थे. इस फिल्‍म के लिए उन्‍हें सर्वश्रेष्‍ठ नवोदित अभिनेत्री का फिल्‍मफेयर पुरस्‍कार मिला था.

करीना जानीमानी अभिनेत्री करिश्‍मा कपूर की बहन है. वर्ष 2001 में आई फिल्‍म ‘मुझे कुछ कहना है’ से करीना को पहली व्‍यवसायिक सफलता मिली. इसके बाद इसी साल आई करण जौहर की फिल्‍म ‘कभी खुशी कभी गम’ में काम किया. इस फिल्‍म में उनके ‘पू’ नामक कॉलेज गोइंग लड़की के किरदार को दर्शकों ने खासा पसंद किया. इस फिल्‍म में उनके अलावा महानायक अमिताभ बच्‍चन, जया बच्‍चन, शाहरुख खान और कजोल भी मुख्‍य भूमिका में थे. फिल्‍म बॉक्‍स ऑॅफिस पर सुपरहिट रही थी. इस फिल्‍म के बाद करीना को एक मुश्किल दौर का सामना करना पड़ा.

वर्ष 2002-2003 में उन्‍होंने कई फिल्‍मों में काम किया जो असफल रही. लेकिन उन्‍होंने हिम्‍मत नहीं हारी और फिल्‍म ‘चमेली’ में एक देह व्‍यापार से जुड़ी लड़की का किरदार निभाया. इस फिल्‍म में दर्शकों ने उनकी एक्‍टिंग की खासा तारीफ की. इस फिल्‍म के लिए उन्‍हें स्‍पेशल परफॉरमेंस अवार्ड दिया गया. इसके बाद उन्‍हें फिल्‍म ‘देव’ और ‘ओंकारा’ के लिए भी सराहा गया. करीना की कॉमेडी-रोमांस फिल्‍म ‘जब वी मेट’ के लिए करीना को दर्शकों का जबरदस्‍त रिस्‍पांस मिला. इस फिल्‍म के लिए उन्‍हें सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेत्री का फिल्‍मफेयर अवार्ड मिला. फिल्‍म में करीना के आपोजिट शाहिद कपूर ने मुख्‍य भूमिका निभाई थी.

अपने फिल्‍मी सफर के दौरान करीना का नाम कई अभिनेताओं के साथ जुड़ा. करीना का नाम रितिक रोशन के साथ जुड़ा लेकिन रितिक की शादी के बाद दोनों की राहें अलग-अलग हो गई. करीना और शाहिद का नाम भी जुड़ा. दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने बेहद पसंद किया. लेकिन सबको हैरान करते हुए करीना अभिनेता सैफ अली खान के प्‍यार में ‘कुर्बान’ हो गई. दोनों ने वर्ष 2012 में शादी कर ली. सैफ पहले से शादीशुदा हैं और उनके दो बच्‍चे भी हैं.

करीना फिल्‍म ‘टशन’, ‘मैं प्रेम की दीवानी हूं’, ‘चुप चुप के’, ‘क्‍योंकि’, ‘ओमकारा’, ‘हलचल’, ‘अशोका’, ‘यादें’ और ‘जीना सिर्फ मेरे लिए’ जैसी फिल्‍मों में काम किया. करीना ने सलमान खान के साथ ‘बजरंगी भाईजान’, शाहरुख खान के साथ ‘अशोका’ और आमिर खान के साथ ‘थ्री इडियट्स’ जैसी सुपरहिट फिल्‍मों में नजर आ चुकी हैं. इसी साल ईद के मौके पर रिलीज हुई फिल्‍म ‘बजरंगी भाईजान’ ने बॉक्‍स ऑफिस पर लगभग 300 करोड़ से ज्‍यादा की कमाई की थी.

करीना जल्‍द ही आर बाल्‍की की आगामी फिल्‍म ‘की एंड का’ में नजर आयेंगी. फिल्‍म में वे पहली बार अर्जु कपूर के साथ स्‍क्रीन शेयर करती दिखेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें