15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऐश्वर्या के साथ काम करने को तैयार हैं मधुर भंडारकर

मुंबई : वर्ष 2011 में अपनी फिल्म ‘हीरोइन’ को लेकर अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन से खटपट की वजह से खबरों में रहने के बाद फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर ने अब कहा है कि उनके बीच चीजें सामान्य हैं और वह ऐश के साथ काम करने को तैयार हैं. ‘हीरोइन’ को लेकर तब काफी खबरें आई […]

मुंबई : वर्ष 2011 में अपनी फिल्म ‘हीरोइन’ को लेकर अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन से खटपट की वजह से खबरों में रहने के बाद फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर ने अब कहा है कि उनके बीच चीजें सामान्य हैं और वह ऐश के साथ काम करने को तैयार हैं. ‘हीरोइन’ को लेकर तब काफी खबरें आई थीं जब ऐश्वर्या ने गर्भवती होने के चलते मधुर की इस बडी फिल्म से हाथ पीछे खींच लिया था.

ऐश्वर्या के साथ फिलहाल तालमेल को लेकर पूछे गये सवाल पर मधुर ने कहा, ‘सबकुछ अच्छा और सामान्य है. अगर कोई रोचक कहानी होगी तो मैं उन्हें लेकर फिल्म बनाने के लिए तैयार हूं.’ ‘हीरोइन’ फिल्म काफी उतार चढाव से गुजरी थी. पहले करीना कपूर को इसके लिए पेशकश की गयी थी लेकिन कहानी पर बातचीत के बाद करीना ने पेशकश ठुकरा दी थी. तब इसकी सही वजह पता नहीं चली थीं.

बाद में यह किरदार ऐश्वर्या के पास गया और मई 2011 में कान फिल्म महोत्सव में फिल्म की घोषणा की गयी. जून से शूटिंग शुरु होने की बात थी तभी अमिताभ बच्चन ने अपनी पुत्रवधू ऐश के गर्भवती होने की खबर एक माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर जारी कर दी. फिल्म निर्माताओं ने तब ऐश्वर्या की सेहत को देखते हुए फिल्म पर रोक लगाने तक का फैसला किया. हालांकि बाद में फिल्म में करीना को ही लिया गया और यह बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पाई.

हालांकि मधुर ने कहा, ‘हीरोइन’ 21 करोड रपये के बजट से बनाई गयी थी और उसने 40 करोड रपये कमाये. मैं फिल्म के प्रदर्शन से खुश हूं.’ मधुर महिला केंद्रित फिल्मों को बनाने के लिए प्रसिद्ध हैं और उनकी अगली फिल्म ‘कलैंडर गर्ल्स’ भी ऐसे ही एक विषय पर है जो 25 सितंबर को रिलीज हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें