18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जानें ”किक 2” के लिए जैकलीन ने सुझाया किन अभिनेत्रियों का नाम ?

बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडीज और सलमान खान अभिनीत फिल्‍म ‘किक’ का सीक्‍वल जल्‍द ही आनेवाला है. सीक्‍वल में जैकलीन नहीं होगी इस बात का खुलासा खुद सलमान ने किया है. ऐसे में जैकलीन ने सीक्‍वल के लिए तीन अभिनेत्रियों के नाम सुझाये हैं. जैकलीन को इस बात का कोई दुख नहीं है कि वो सीक्‍वल […]

बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडीज और सलमान खान अभिनीत फिल्‍म ‘किक’ का सीक्‍वल जल्‍द ही आनेवाला है. सीक्‍वल में जैकलीन नहीं होगी इस बात का खुलासा खुद सलमान ने किया है. ऐसे में जैकलीन ने सीक्‍वल के लिए तीन अभिनेत्रियों के नाम सुझाये हैं. जैकलीन को इस बात का कोई दुख नहीं है कि वो सीक्‍वल में नजर नहीं आयेंगी.

एक अंग्रेजी अखबार को दिये गये इंटरव्‍यू में जैकली ने बताया कि अगर मुझे फिल्‍म के लिए लीड हीरोइन को चुनना हो तो वे अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा और सोनाक्षी सिन्‍हा में से किसी एक को चुनेगी. साथ ही जैकलीन ने यह भी कहा कि सलमान अपनी मर्जी से किसी को भी चुन सकते हैं.

‘किक 2’ की कहानी के बारे में पूछने पर जैकलीन ने बताया कि इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. लेकिन यह ‘किक’ की सीक्‍वल नहीं होगी. कहानी अलग होगी. अब सलमान ही फैसला करेंगे कि उन्‍हें जैकलीन की लिस्‍ट में से कोई पसंद आती है या फिर फिल्‍म में कोई नया चेहरा लॉन्‍च होगा.

जैकलीन जल्‍द ही वरुण धवन के साथ फिल्‍म ‘ढिसूम’ में नजर आनेवाली हैं. इस फिल्‍म में वरुण-जैकलीन डिफ्रेंट अवतार में नजर आयेंगे. हाल ही जैकलीन एक गंभीर रोल में फिल्‍म ‘ब्रदर्स’ में दिखाई दी थी जिसके लिए उन्‍होंने दर्शकों से खूब तारीफें बटोरी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें