बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की आगामी फिल्म ‘दंगल’ का फर्स्टलुक रिलीज कर दिया गया है. खुद आमिर ने अपने ट्विटल हैंडल पर फिल्म को फर्स्टलुक रिलीज किया है. फिल्म में आमिर एक रेसलर की भूमिका निभा रहे हैं. आमिर ने फिल्म के लिए कड़ी मेहनत की है. फर्स्टलुक में आमिर गुस्से में नजर आ रहे हैं.
आमिर इससे पहले फिल्म ‘पीके’ में नजर आये थे. फिल्म में उन्होंने एक एलियन की भूमिका निभाई थी. फिल्म बॉलीवुड की अबतक की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बन गई है. दर्शकों ने उनके एलियन अवतार को खासा पसंद किया था अब आमिर पहलवान बनकर दर्शकों के सामने आनेवाले हैं.
https://twitter.com/aamir_khan/status/645902483571605505
आमिर ने इस फिल्म के जमकर पसीना बहाया और अपना वजन भी बढाया है. आमिर पूरी तरह से शाकाहारी खाना खा रहे हैं. आमिर की पत्नी किरण राव ने खुलासा किया था कि आमिर देर रात तक कई रेसलिंग चैनल देखते हैं ताकि वे अपने किरदार को पर्दे पर जीवंत दिखा सकें.
आमिर एक ऐसे अभिनेता है जो अपनी फिल्मों में अपने किरदार में लिए कड़ी मेहनत करते हैं. आमिर फिलहाल लुधियाना में फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. फिल्म में दो बेटियों की भूमिका में दिखाई देंगे.