profilePicture

”कॉमेडी हीरो” को नहीं मिलता फिल्म इंडस्‍ट्री में उचित सम्मान : अक्षय कुमार

मुंबई : सुपरहिट फिल्‍में ‘हेरा-फेरी’, ‘वेलकम’ और ‘सिंह इज किंग’ जैसी कॉमेडी फिल्में दे चुके अभिनेता अक्षय कुमार का कहना है कि कॉमेडी कलाकारों को फिल्म उद्योग में उनका सही सम्मान नहीं मिलता जिसके कि वह हकदार हैं. अक्षय जल्‍द ही आगामी फिल्‍म ‘सिंह इज ब्लिंग’ में नजर आनेवाले हैं.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीNepal Violence […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2015 3:06 PM
an image

मुंबई : सुपरहिट फिल्‍में ‘हेरा-फेरी’, ‘वेलकम’ और ‘सिंह इज किंग’ जैसी कॉमेडी फिल्में दे चुके अभिनेता अक्षय कुमार का कहना है कि कॉमेडी कलाकारों को फिल्म उद्योग में उनका सही सम्मान नहीं मिलता जिसके कि वह हकदार हैं. अक्षय जल्‍द ही आगामी फिल्‍म ‘सिंह इज ब्लिंग’ में नजर आनेवाले हैं.

अक्षय कुमार ने यहां एक साक्षात्कार में कहा, ‘मुझे कॉमेडी पसंद है. कॉमेडी एक मुश्किल शैली है. पर दुर्भाग्य से कॉमेडी हीरो को फिल्मों में वह सम्मान नहीं मिल पाता जिसके वह हकदार हैं, क्योंकि हम उन्हें नजरअंदाज करते हैं. ‘सिंह इज ब्लिंग’ में एमी जैक्‍सन और लारा दत्‍ता मुख्‍य भूमिकाओं में थे.

प्रशंसकों और आलोचकों से बडे पर्दे पर अपनी उल्लेखनीय कॉमिक टाइमिंग के लिए प्रशंसा बटोरने वाले खिलाडी कुमार का कहना है कि कॉमेडी हीरो को कॉमेडी के जरिए वह पहचान नहीं मिल पाती जिसका वो हकदार है. उस पहचान के लिए उन्हें रोमांटिक और गंभीर विषय पर आधारित फिल्में करनी पडती हैं.

उन्होंने कहा कि,’महज कॉमेडी कर के आपको सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार नहीं मिल सकता. इसके लिए आपको रोमांटिक या गंभीर फिल्में करनी पडती हैं. लोगों को हंसाना तामाशा करने के बराबर समझा जाता है. ऐसा होना बेहद निराशाजनक है.’

उन्होंने कहा,’बहुत पहले अमिताभ बच्चन और किशोर कुमार जैसे सितारों ने भी कॉमेडी किरदार किए हैं. मैं उन्हीं की राह पर चल रहा हूं. हालांकि ऐसे बहुत कम अभिनेता हैं जो ऐसा करते हैं. 48 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि उन्हें यह देखकर बहुत अच्छा लगता है कि आजकल हास्य कलाकारों को फिल्मों और टेलीविजन पर काफी काम मिल रहा है.

Next Article

Exit mobile version