आस्था प्रेरणा देने वाली सबसे बडी शक्ति है: अमिताभ बच्चन
मुंबई : बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन का मानना है कि आस्था संसार में प्रेरणा देने वाली सबसे बडी शक्ति है और इसकी उपस्थिति जीवन के हर मोड पर महसूस होती है. शहर में गणेश चतुर्थी उत्सव के बारे में बात करते हुए 72 वर्षीय स्टार ने कहा कि यह भक्ति की भावना है, जिसमें इसका […]
मुंबई : बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन का मानना है कि आस्था संसार में प्रेरणा देने वाली सबसे बडी शक्ति है और इसकी उपस्थिति जीवन के हर मोड पर महसूस होती है. शहर में गणेश चतुर्थी उत्सव के बारे में बात करते हुए 72 वर्षीय स्टार ने कहा कि यह भक्ति की भावना है, जिसमें इसका साक्षी होने वाले किसी को भी विस्मय कर देने की शक्ति है.
बच्चन ने अपने ब्लॉग पर लिखा, ‘आस्था जरुर होनी चाहिए और यह मानव के इस संसार में अभी भी प्रेरणा देने वाली सबसे बडी अदृश्य शक्ति है…अन्यथा कैसे कोई हमारे जीवन के हर मोड पर इसकी उपस्थिति का वर्णन कर सकता है….’