Loading election data...

रणबीर बोले, ”मैं किसी शॉपिंग पोर्टल का हिस्सा नहीं…”

मुंबई : एक आपराधिक मामला जिसमें बॉलीवुड अभिनेता को नामजद किया गया है उसपर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्‍होंने कहा कि वह उस ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल का हिस्सा नहीं है जो ग्राहकों को कथित तौर पर ठग रहा है और इसलिए चिंता करने की कोई बात नहीं है. ऑनलाइन शॉपिंग साइट को प्रमोट करने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2015 12:00 PM

मुंबई : एक आपराधिक मामला जिसमें बॉलीवुड अभिनेता को नामजद किया गया है उसपर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्‍होंने कहा कि वह उस ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल का हिस्सा नहीं है जो ग्राहकों को कथित तौर पर ठग रहा है और इसलिए चिंता करने की कोई बात नहीं है.

ऑनलाइन शॉपिंग साइट को प्रमोट करने के लिए फरहान अख्तर और रणबीर के खिलाफ आईपीसी के तहत आपराधिक विश्वास हनन को लेकर एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी. प्राथमिकी के बारे में पूछे जाने पर रणबीर ने कहा, ‘मैंने इसके बारे में सुना है. मैंने अपने लोगों से इसके बारे में जांच करने को कहा और पाया कि मैं इसका हिस्सा नहीं हूं, इसलिए मैं बचा हुआ हूं.’

बॉलीवुड अभिनेता एवं निर्देशक फरहान अख्तर और अभिनेता रणबीर कपूर के खिलाफ लखनउ के निकट एक थाने में एक ऑनलाइन शॉपिंग साइट को प्रमोट करने को लेकर आपराधिक विश्वास हनन और जालसाजी का मामला दर्ज किया गया था. वह वेबसाइट कथित तौर पर ग्राहकों को ठग रही थी.

Next Article

Exit mobile version