अब छोटे पर्दे पर इंट्री करेंगी पूनम पांडे

फिल्‍म ‘नशा’ से खासा सुर्खियां बटोर चुकी अभिनेत्री पूनम पांडे अब टीवी सीरीयल ‘नादानियां’ और ‘प्‍यार मैरिज हस्स…'(Pyaar Marriage Ssshhh…) से छोटे पर्दे पर वापसी करने जा रही है. पूनम टीवी रियेलिटी शो ‘कॉमेडी क्‍लासेस’ और ‘खतरों के खिलाड़ी’ के लिए भी खासा चर्चित रही हैं. पूनम का कहना है कि,’ मैं दोनों धारावाहिकों (‘नादानियां’, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2015 3:27 PM

फिल्‍म ‘नशा’ से खासा सुर्खियां बटोर चुकी अभिनेत्री पूनम पांडे अब टीवी सीरीयल ‘नादानियां’ और ‘प्‍यार मैरिज हस्स…'(Pyaar Marriage Ssshhh…) से छोटे पर्दे पर वापसी करने जा रही है. पूनम टीवी रियेलिटी शो ‘कॉमेडी क्‍लासेस’ और ‘खतरों के खिलाड़ी’ के लिए भी खासा चर्चित रही हैं.

पूनम का कहना है कि,’ मैं दोनों धारावाहिकों (‘नादानियां’, ‘प्‍यार मैरिज हस्स…’) को लेकर खासा उत्‍साहित हूं. दर्शक मुझे पहली बार एक नये अवतार में देखेंगे. उम्‍मीद है कि दर्शकों को मेरा किरदार पसंद आयेगा.’ वहीं जलेबीबाई का किरदार निभाती नजर आयेंगी.

‘मालिनी एंड कंपनी’ की अभिनेत्री का कहना है कि,’ सीरीयल्‍स की शूटिंग को अनुभव मजेदार और अलग था. यह फिल्‍मों की तरह नहीं था. शुरूआती दिनों में मैं सेट पर बहुत नर्वस थी लेकिन अब मैं बहुत खुश हूं, सेट पर सभी लोगों ने मेरी मदद की.’

Next Article

Exit mobile version