‘मैं और चार्ल्स” में अपराध का महिमामंडन नहीं कर रहा : निर्देशक

मुंबई : फिल्म निर्माता प्रवाल रमन ने कहा है कि वह अपनी फिल्म में अपराध का महिमामंडन नहीं कर रहे हैं. उनकी फिल्म ‘मैं और चार्ल्स’ रिलीज होने वाली है. यह फिल्म कुख्यात अपराधी चार्ल्स शोभराज से प्रेरित है. अभिनेता आदिल हुसैन एक पुलिसकर्मी आमोद कंठ की भूमिका में होंगे जबकि रणदीप हुड्डा शोभराज का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2015 1:53 PM

मुंबई : फिल्म निर्माता प्रवाल रमन ने कहा है कि वह अपनी फिल्म में अपराध का महिमामंडन नहीं कर रहे हैं. उनकी फिल्म ‘मैं और चार्ल्स’ रिलीज होने वाली है. यह फिल्म कुख्यात अपराधी चार्ल्स शोभराज से प्रेरित है. अभिनेता आदिल हुसैन एक पुलिसकर्मी आमोद कंठ की भूमिका में होंगे जबकि रणदीप हुड्डा शोभराज का किरदार पेश करेंगे.

‘डरना मना है’ के निर्देशक ने कहा, ‘मैंने इसे लिखा है. मैं अपराध का महिमामंडन नहीं कर रहा हूं लेकिन यह एक मामले का अध्ययन है और चार्ल्स जैसे किरदार निश्चित रुप से वास्तविक घटनाओं से प्रेरित हैं लेकिन इस तरह के चरित्र बहुत गूढ हैं.’ उन्होंने आगे कहा, ‘मैंने इस तरह के महिमामंडित अपराधियों को देखा है….उन्हें समझने और सही तरीके से पेश करने की जरुरत है.’
रणदीप हुड्डा ने कहा कि उन्हें चार्ल्स शोभराज से सहानुभूति है. फिल्म के ट्रेलर लांच के अवसर पर रणदीप ने कहा, ‘मुझे उनसे सहानुभूति है….आप किसी किरदार से सहानुभूति के बिना उसे कैसे निभा सकते हैं. मैं उनके लिए बुरा महसूस नहीं करता हूं. मुझे लगता है कि वह जानते थे कि वह क्या कर रहे हैं. यह अटपटा है क्योंकि मुझे लगता है कि वह करीब हैं और समझते हैं कि मैं क्या कर रहा हूं. इससे पता चलता है कि यह किरदार किस प्रकार हर जगह है.’ हुड्डा ने कहा कि वह आमोद कंठ को फिल्म दिखाना चाहते हैं.

Next Article

Exit mobile version