Loading election data...

क्‍यों अब्बास-मस्तान ने कहा,” कभी व्यस्क कॉमेडी फिल्म नहीं बनायेंगे…”

मुंबई : थ्रिलर फिल्में बनाने के लिए प्रसिद्ध निर्देशक भाइयों की जाडी अब्बास-मस्तान पहली बार हल्की-फुल्की कॉमेडी ‘किस किस को प्यार करुं’ लेकर आए हैं, लेकिन उनका कहना है कि वे कभी भी व्यस्क कॉमेडी फिल्म नहीं बनाएंगे. ‘किस किस को प्यार करुं’ के साथ हास्य कलाकार कपिल शर्मा बॉलीवुड में कदम रख रहे हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2015 9:52 AM

मुंबई : थ्रिलर फिल्में बनाने के लिए प्रसिद्ध निर्देशक भाइयों की जाडी अब्बास-मस्तान पहली बार हल्की-फुल्की कॉमेडी ‘किस किस को प्यार करुं’ लेकर आए हैं, लेकिन उनका कहना है कि वे कभी भी व्यस्क कॉमेडी फिल्म नहीं बनाएंगे. ‘किस किस को प्यार करुं’ के साथ हास्य कलाकार कपिल शर्मा बॉलीवुड में कदम रख रहे हैं.

निर्देशक भाईयों ने कहा, ‘हम यह पक्के तौर पर जानते हैं कि एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें हम नहीं जाना चाहेंगे, वह है व्यस्क कॉमेडी. हमें अश्लीलता पसंद नहीं है… हम उसके साथ सहज नहीं हैं. हमारी फिल्मों में ग्लैमरस भूमिकाएं होती हैं, लेकिन वे अश्लील नहीं होतीं. हम पारिवारिक मनोरंजक फिल्में बनाते हैं.’

उन्होंने कहा, ‘लोगों को हंसाना मुश्किल है. थ्रिलर… ड्रामा और एक्शन फिल्में बनाना आसान है. हमने दर्शकों के मनोरंजन का पूरा प्रयास किया है.’ ‘रेस’ निर्देशकों का कहना है कि ‘किस किस को प्यार करुं’ की कहानी उनके जेहन में लंबे वक्त से थी, लेकिन वे सही समय और सही अभिनेता का इंतजार कर रहे थे.

अब्बास-मस्तान ने कहा, ‘हमने कुछ वर्ष पहले एक लेखक से इस फिल्म की कहानी सुनी थी. हमें पसंद आयी थी और मनोरंजक लगी थी। कोई मसखरापन नहीं है. हमने फिलम सही वक्त पर बनाने की सोची थी. फिर ‘रेस’ और अन्य फिल्में आ गयीं.’ उन्होंने कहा, ‘हम ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ देखा करते थे, और उन्हें (कपिल) पसंद करते हैं. हमने लेखक से कहानी कपिल को सुनाने को कहा और उन्हें भी पसंद आयी. इस तरह फिल्म बनी.’

फिल्म की कहानी एक व्यक्ति के एक से ज्यादा विवाह और उसके विवाहेत्तर संबंधों के बारे में है. इस थीम पर बॉलीवुड में पहले भी फिल्में बनी हैं, लेकिन निर्देशकों का कहना है कि उनकी फिल्म अलग है. उन्होंने कहा, ‘हम ज्यादा जानकारी नहीं दे सकते.’ कपिल शर्मा की पहली फिल्म ‘किस किस को प्यार करुं’ कल रिलीज हो रही है.

Next Article

Exit mobile version