1 अक्टूबर को रिलीज होगा सलमान की ”प्रेम रतन धन…” का ट्रेलर
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की आगामी फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ का ट्रेलर 1 अक्टूबर को रिलीज किया जायेगा. सूरज बड़जात्या और सलमान 11 साल बाद दोबारा एकसाथ काम कर रहे हैं. फिल्म में सलमान के आपोजिट सोनम कपूर भी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म में सलमान डबल रोल में दिखाई देंगे. सलमान के फैंस […]
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की आगामी फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ का ट्रेलर 1 अक्टूबर को रिलीज किया जायेगा. सूरज बड़जात्या और सलमान 11 साल बाद दोबारा एकसाथ काम कर रहे हैं. फिल्म में सलमान के आपोजिट सोनम कपूर भी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म में सलमान डबल रोल में दिखाई देंगे. सलमान के फैंस भी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजर कर रहे हैं.
सलमान अपनी पिछली फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ से बडे पर्दे पर धमाल मचा चुके हैं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. वहीं ‘प्रेम रतन धन पायो’ से सलमान एक बार फिर दर्शकों को इमोशनल करने के लिए तैयार हैं. हाल ही सलमान, सोनम के साथ एक सीन की शूटिंग के दौरान इमोशनल हो गये थे और उनकी आंखों में आंसू छलक आये थे.
इस फिल्म में सलमान एक बार फिर शर्मीले प्रेम के किरदार में दिखाई देंगे. सोनम भी सलमान संग काम करने को लेकर खासा उत्साहित हैं. दोनों दूसरी बार एकसाथ स्क्रीन शेयर करते दिखाई देंगे. अब देखना दिलचस्प होगा कि दर्शकों को शर्मीला प्रेम कितना पसंद आता है.