14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नए टीवी शो में नजर आयेंगे बिग बी

मुंबई : बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन आगामी टीवी शो ‘आज की रात है जिंदगी’ से छोटे पर्दे पर हलचल मचाने को तैयार हैं. अपने नए शो में 72 वर्षीय अभिनेता एकदम अलग अवतार में नजर आएंगे जो पहले कभी किसी ने नहीं देखा होगा. ‘कौन बनेगा करोडपति’ जैसा रियलिटी शो पेश कर चुके बिग […]

मुंबई : बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन आगामी टीवी शो ‘आज की रात है जिंदगी’ से छोटे पर्दे पर हलचल मचाने को तैयार हैं. अपने नए शो में 72 वर्षीय अभिनेता एकदम अलग अवतार में नजर आएंगे जो पहले कभी किसी ने नहीं देखा होगा.

‘कौन बनेगा करोडपति’ जैसा रियलिटी शो पेश कर चुके बिग ने एक बयान में कहा, ‘स्टार इंडिया के साथ टेलीविजन पर अपना पहला कदम रखने के बाद से ही मैं स्टार प्लस के साथ दोबारा काम करने को लेकर इच्छुक रहा हूं. मैं चाहता था कि हम एक अच्छे शो के लिए फिर साथ आएं और विरासत को आगे बढाएं. ‘

अमिताभ फिक्शन आधारित लघु श्रृंख्ला ‘युद्ध’ में भी अपने अभिनय का जौहर दिखा चुके हैं. उन्होंने कहा, ‘ जब मैंने ‘आज की रात है जिंदगी’ के बारे में सुना तो मैं तुरंत उसके साथ जुड गया. मुझे सही मायने में लगता है कि मीडिया एक ऐसा शक्तिशाली माध्यम है जो परिवर्तन को प्रेरित कर सकता है. पर हमे यह मनोरंजन के जरिए हासिल करना होगा. मुझे यह शो इसलिए पसंद है क्योंकि यह पूरी तरह से मनोरंजक है. मैं इसमें काम करने के लिए वाकई उत्सुक हूं.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें