अमिताभ ने यश चोपडा को उनकी 83वीं जयंती पर किया याद
मुंबई : अमिताभ बच्चन ने आज जाने-माने फिल्मकार यश चोपडा को उनकी 83वीं जयंती पर याद किया. बच्चन ने अपने फिल्मी सफर की कुछ बेहतरीन फिल्में मसलन ‘दीवार’, ‘कभी-कभी’, ‘त्रिशूल’, ‘काला पत्थर’, ‘सिलसिला’, ‘मोहब्बतें’, ‘वीर जारा’ और ‘बंटी और बबली’ यश चोपडा के साथ ही की थीं. उन्होंने ट्विटर पर उनके साथ ली गईं कुछ […]
मुंबई : अमिताभ बच्चन ने आज जाने-माने फिल्मकार यश चोपडा को उनकी 83वीं जयंती पर याद किया. बच्चन ने अपने फिल्मी सफर की कुछ बेहतरीन फिल्में मसलन ‘दीवार’, ‘कभी-कभी’, ‘त्रिशूल’, ‘काला पत्थर’, ‘सिलसिला’, ‘मोहब्बतें’, ‘वीर जारा’ और ‘बंटी और बबली’ यश चोपडा के साथ ही की थीं. उन्होंने ट्विटर पर उनके साथ ली गईं कुछ श्यामश्वेत (ब्लैक एंड व्हाइट) तस्वीरों और इन फिल्मों के पोस्टरों को साझा किया.
उन्होंने लिखा, ‘‘यश जी की जयंती-यश चोपडा और उनके साथ बिताया शानदार समय.” बच्चन ने ट्वीट किया, ‘‘यश चोपडा जी की जयंती उनके भतीजे रवि चोपडा के जन्मदिन के साथ ही होती है और रवि के साथ भी मैंने अच्छा समय बिताया है.” वर्ष 2012 में यश चोपडा का निधन हो गया था और उनकी याद में टी. सुब्बारामी रेड्डी के टीएसआर फाउंडेशन ने यश चोपडा स्मारक पुरस्कार का गठन किया था। अमिताभ इस सम्मान से सम्मानित हो चुके हैं. अमिताभ के साथ ‘बागबान’ बना चुके रवि का भी वर्ष 2014 में फेफडों की बीमारी के चलते निधन हो गया था.