डीसी साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल में फिल्म ‘कोर्ट” और कोंकणा पुरस्कृत
मुंबई : बंगाली फिल्म ‘कादम्बरी’ को वॉशिंगटन डीसी साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ फिल्म श्रेणी में और सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री की श्रेणी में अदाकारा कोंकणा सेन को पुरस्कृत किया गया है. इसके अलावा ऑस्कर के लिए भारत की प्रविष्टि के तौर पर गई फिल्म ‘कोर्ट’ के निर्देशक चैतन्य तमहाने को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के पुरस्कार से […]
मुंबई : बंगाली फिल्म ‘कादम्बरी’ को वॉशिंगटन डीसी साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ फिल्म श्रेणी में और सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री की श्रेणी में अदाकारा कोंकणा सेन को पुरस्कृत किया गया है. इसके अलावा ऑस्कर के लिए भारत की प्रविष्टि के तौर पर गई फिल्म ‘कोर्ट’ के निर्देशक चैतन्य तमहाने को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के पुरस्कार से नवाजा गया.
‘कादम्बरी’ का निर्देशन सुमन घोष ने किया है. फिल्म में परमब्रता चटर्जी भी हैं. फिल्म दिवंगत कवि रविन्द्रनाथ टैगोर और उनकी भाभी कादम्बरी देवी के कथित विवादस्पद रिश्तों पर आधारित है. कोंकणा ने पुरस्कार की खबर अपने प्रशंसकों के साथ ट्विटर पर साझा की.
उन्होंने लिखा, ‘वॉशिंगटन डीसी साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार पाकर मैं बेहद खुश हूं. ‘कादम्बरी’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म की श्रेणी में और ‘कोर्ट’ को सर्वश्रेष्ठ निर्देशन की श्रेणी में पुरस्कृत किया गया है.’
Thrilled to have received Best Actress award at the Washington DC South Asian Film Festival! Kadambari Best Film & Court had Best Director!
— Konkona Sensharma (@konkonas) September 28, 2015
‘कोर्ट’ भारतीय न्यायिक प्रणाली पर आधारित है. यह बतौर निर्देशक तमहाने की पहली फिल्म है. इस फिल्म को ऑस्कर के लिए सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म की श्रेणी में भारत की प्रविष्टि के तौर पर भेजा गया है. फिल्म को इस साल शुरुआत में सर्वश्रेष्ठ फिल्म की श्रेणी में राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला था.