‘जिमी किमेल लाइव” में नजर आएंगी प्रियंका चोपडा
लॉस एंजिलिस: हिन्दी फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपडा लोकप्रिय अमेरिकी टॉक शो ‘जिमी किमेल लाइव’ में नजर आएंगी जिसे जिमी किमेल पेश करते हैं.33 साल की अभिनेत्री के पहले अमेरिकी टीवी सीरिज ‘क्वांटिको’ का रविवार से अमेरिका में प्रसारण शुरु हुआ। प्रियंका एक और टीवी कार्यक्रम ‘एक्सट्रा’ में भी नजर आएंगी.उन्होंने ट्विटर पर अपने प्रशंसकों के […]
लॉस एंजिलिस: हिन्दी फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपडा लोकप्रिय अमेरिकी टॉक शो ‘जिमी किमेल लाइव’ में नजर आएंगी जिसे जिमी किमेल पेश करते हैं.33 साल की अभिनेत्री के पहले अमेरिकी टीवी सीरिज ‘क्वांटिको’ का रविवार से अमेरिका में प्रसारण शुरु हुआ। प्रियंका एक और टीवी कार्यक्रम ‘एक्सट्रा’ में भी नजर आएंगी.उन्होंने ट्विटर पर अपने प्रशंसकों के साथ यह खबर साझा की.
प्रियंका ने लिखा, ‘‘सुबह छह बजे शुभ प्रभात, अब आपसब से विदा लेती हूं. आप सब के साथ दिन बिताना बहुत अच्छा लगा.एक्सट्राटीवी और जिमी किमेल में कल क्वांटिको.’ अभिनेत्री 25 सितंबर को ‘गुड मार्निंग अमेरिका’ और ‘केली एंड मिशेल’ में नजर आयी थीं.
‘क्वांटिको’ अमेरिकी खुफिया सेवा एफबीआई के वर्जीनिया प्रांत के क्वांटिको में स्थित प्रशिक्षण अकादमी में प्रशिक्षण पा रहे एफबीआई के युवा रंगरुटों के एक समूह की कहानी है. प्रियंका कार्यक्रम में एलेक्स पैरिश का मुख्य किरदार निभा रही हैं जो 9/11 आतंकी हमलों को लेकर एफबीआई के संदेह के घेरे में आ जाती है. कार्यक्रम भारत में तीन अक्तूबर से स्टार वर्ल्ड और स्टार वर्ल्ड प्रीमियर एचडी चैनलों पर प्रसारित किया जाएगा