मुंबई : अभिनेता सलमान खान ने कहा है कि अगर उनके दोस्त शाहरुख खान अपनी आने वाली फिल्म ‘दिलवाले’ के प्रचार के लिए उनके शो ‘बिग बॉस’ में आते हैं तो वह उनका स्वागत करेंगे. खबरों के अनुसार ऐसा हो सकता है कि शाहरुख अपनी आगामी फिल्म ‘दिलवाले’ के प्रमोशन को लेकर ‘बिग बॉस’ के घर में इंट्री कर सकते हैं.
Advertisement
‘बिग बॉस” में शाहरुख का स्वागत : सलमान खान
मुंबई : अभिनेता सलमान खान ने कहा है कि अगर उनके दोस्त शाहरुख खान अपनी आने वाली फिल्म ‘दिलवाले’ के प्रचार के लिए उनके शो ‘बिग बॉस’ में आते हैं तो वह उनका स्वागत करेंगे. खबरों के अनुसार ऐसा हो सकता है कि शाहरुख अपनी आगामी फिल्म ‘दिलवाले’ के प्रमोशन को लेकर ‘बिग बॉस’ के […]
‘बिग बॉस’ के प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सलमान ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि वह घर में अंदर जाएंगे. मुझे अच्छा लगेगा अगर वह शो पर आएं.’ उन्होंने कहा, ‘अगर उनके पास समय होगा तो शो पर आने और घर के सदस्यों से उनकी मुलाकात का स्वागत है. मैं यह बात इस तरीके से कह रहा हूं क्योंकि मैं नहीं चाहता कि इसे दूसरे तरीके से लिया जाए.’
सलमान ने कहा, ‘उन्हें अपनी फिल्म के लिए आना चाहिए. आएं, मजे लें और अपनी जिंदगी के अनुभव साझा करें. उनके पास बताने के लिए बहुत अनुभव हैं.’ शाहरुख की ‘दिलवाले’ 18 दिसंबर को प्रदर्शित होगी और उस समय ‘बिग बॉस’ छोटे पर्दे पर प्रसारित हो रहा होगा. कई साल के शीत युद्ध के बाद सलमान और शाहरुख अब अपने को अच्छे दोस्त के तौर पर पेश करते हैं और एक दूसरे के बारे में अकसर अच्छी बातें करते नजर आते हैं.
रोचक बात है कि अगले साल ईद पर दोनों कलाकारों की बॉक्स ऑफिस पर टक्कर होगी जब शाहरुख की ‘रईस’ और सलमान की ‘सुल्तान’ एक साथ रिलीज होंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement