प्रियंका की ‘क्वांटिको” का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं सलमान खान
मुंबई : सुपरस्टार सलमान खान अभिनेत्री प्रियंका चोपडा के बहुचर्चित पहले अमेरिकी टीवी कार्यक्रम ‘क्वांटिको’ के भारत में प्रसारित होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. रहस्य और रोमांच से भरा यह कार्यक्रम 28 सितंबर को अमेरिका में प्रसारित हो गया और इसे लेकर 33 वर्षीय अभिनेत्री को जबर्दस्त सराहना मिली. भारत में इसके […]
मुंबई : सुपरस्टार सलमान खान अभिनेत्री प्रियंका चोपडा के बहुचर्चित पहले अमेरिकी टीवी कार्यक्रम ‘क्वांटिको’ के भारत में प्रसारित होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. रहस्य और रोमांच से भरा यह कार्यक्रम 28 सितंबर को अमेरिका में प्रसारित हो गया और इसे लेकर 33 वर्षीय अभिनेत्री को जबर्दस्त सराहना मिली.
भारत में इसके प्रसारण की तारीख जानने के लिए 49 वर्षीय अभिनेता ने ट्विटर का सहारा लिया और अपने प्रशंसकों से पूछा, ‘पीसी का कार्यक्रम भारत में कब प्रसारित हो रहा है?’ बॉलीवुड में प्रियंका पीसी के नाम से मशहूर हैं लेकिन इस नाम से कोई संदेह पैदा नहीं हो इसलिए ‘बजरंगी भाईजान’ के स्टार ने दोबारा ट्वीट कर पोस्ट किया, ‘माफ कीजिएगा… पीसी से मेरा मतलब प्रियंका चोपडा है.’
Wen is pc's show releasing in India guys ?
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) September 30, 2015
Arre sorry pc se mera matlab was priyanka Chopra .
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) September 30, 2015
‘क्वांटिको’ में प्रियंका चोपडा एलेक्स पैरिश का मुख्य किरदार निभा रही है और भारत में इसका प्रसारण तीन अक्तूबर से होगा. सलमान और ‘मैरी कॉम’ की अभिनेत्री ने ‘गॉड तुस्सी ग्रेट हो’, ‘मुझसे शादी करोगी’ और ‘सलाम-ए-इश्क : ए ट्रिब्यूट टू लव’ जैसी फिल्में की हैं.
अभिनेत्री माधुरी दीक्षित नेने ने भी ट्विटर पर इस कार्यक्रम को लेकर अपना उत्साह साझा किया. माधुरी ने ट्वीट किया, ‘बधाई हो प्रियंका. क्वांटिको से आपको खूब सफलता मिले. इसे देखने का इंतजार कर रही हूं.’