”सेंसर बोर्ड ने ‘तितली” की भाषा में नरमी लाने को कहा”
मुंबई : फिल्म ‘तितली’ के सहनिर्माता और फिल्मकार दिबाकर बनर्जी ने खुलासा किया है कि सेंसर बोर्ड ने फिल्मकारों से आगामी फिल्म की कडी भाषा में नरमी लाने को कहा है. ‘तितली’ का निर्देशन कनू बहल ने किया है और यश राज फिल्म्स इसके निर्माता हैं. यह फिल्म दिल्ली के एक परिवार के बनते बिगडते […]
मुंबई : फिल्म ‘तितली’ के सहनिर्माता और फिल्मकार दिबाकर बनर्जी ने खुलासा किया है कि सेंसर बोर्ड ने फिल्मकारों से आगामी फिल्म की कडी भाषा में नरमी लाने को कहा है. ‘तितली’ का निर्देशन कनू बहल ने किया है और यश राज फिल्म्स इसके निर्माता हैं.
यह फिल्म दिल्ली के एक परिवार के बनते बिगडते रिश्ते की कहानी है. फिल्म में रणवीर शौरी, अमित सियाल, शशांक अरोडा, ललित बहल और शिवानी रघुवंशी मुख्य भूमिकाओं में हैं. दिबाकर ने बताया, ‘अध्यक्ष ने हमें दो सप्ताह बाद बुलाया और कहा कि हमें इसके लिए पुनरीक्षा समिति के पास जाना चाहिए और उन्होंने तीन दृश्यों को छोडकर बाकी किसी भी दृश्यों को कमजोर नहीं किया. हमें कहा गया कि फिल्म की 50 फीसदी कठोर भाषा को नरम किया जाना चाहिए और हमने भी ऐसा ही किया.’
दिल्ली में ‘तितली’ के प्रचार के लिए आए दिबाकर ने कहा, ‘सेंसर समिति में जब पहली बार ‘तितली’ दिखाई गई तब हमें कोई दिक्कत नहीं आई क्योंकि फिल्म से उन्होंने एक भी दृश्य नहीं काटा जिसे देखकर हमें काफी खुशी भी हुई. हालांकि उन्होंने हमसे कहा कि फिल्म की भाषा काफी कठोर है इसलिए हम इसे अध्यक्ष के विचार पर छोड देते हैं कि इसके साथ क्या करना चाहिए.’