जानेमाने फिल्मकार मोहित सूरी इनदिनों अपनी आगामी फिल्म ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ को लेकर खासा चर्चे में हैं. इस फिल्म के लिए फीमेल लीड की तलाश की जा रही है. युवा लेखक चेतन भगत के उपन्यास पर आधारित इस फिल्म में कैटरीना कैफ ने मुख्य भूमिका निभाने की इच्छा जताई है. कैटरीना, मोहित की गर्लफ्रेंड बनने को बेताब है.
इससे पहले फिल्म के लिए आलिया भट्ट और कृति शैनन का भी नाम सामने आया था लेकिन बात नहीं बन पाई. वहीं कैटरीना ने इस फिल्म में काम करने को लेकर दिलचस्पी दिखाई है. फिलहाल कैटरीना, अनुराग बसु के निर्देशन में बन रही आगामी फिल्म ‘जग्गा जासूस’ में रणबीर कपूर के साथ नजर आनेवाली हैं. अपनी पिछली फिल्म ‘बैंग बैंग’ से दर्शकों को हैरान किया था.
वहीं मोहित की इससे पहले की फिल्म ‘हमारी अधूरी कहानी’ को दर्शकों ने मिलीजुली प्रतिक्रिया दी थी. फिल्म में इमरान हाशमी और विद्या बालन मुख्य भूमिका में थे. उन्होंने ‘आशिकी 2’ और ‘एक विलेन’ जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है. वे अपनी फिल्मों में अधूरी प्रेम कहानी को लेकर जाने जाते हैं.