जब शाहरुख से एक फैन ने पूछा ”क्या आपके टूथपेस्ट में नमक है?”
बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के टूथेपस्ट में क्या नमक है? ये सवाल हम नहीं पूछ रहे हैं यह सवाल पूछा उनके एक फैन ने. ‘फैन’ स्टार के एक फैन अक्षिता गांधी ने ट्विटर पर उनसे पूछ लिया कि क्या उनके टूथपेस्ट में नमक है? शाहरुख फिलहाल अपनी आगामी फिल्म ‘दिलवाले’ की शूटिंग को लेकर खासा […]
बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के टूथेपस्ट में क्या नमक है? ये सवाल हम नहीं पूछ रहे हैं यह सवाल पूछा उनके एक फैन ने. ‘फैन’ स्टार के एक फैन अक्षिता गांधी ने ट्विटर पर उनसे पूछ लिया कि क्या उनके टूथपेस्ट में नमक है? शाहरुख फिलहाल अपनी आगामी फिल्म ‘दिलवाले’ की शूटिंग को लेकर खासा व्यस्त है.
अक्षिता ने ट्वीट कर कहा,’ शाहरुख, क्या आपके टूथेपस्ट में नमक है?. इस बात का जवाब देते हुए शाहरुख ने वापस ट्वीट किया औश्र लिखा,’ वो तो पता नहीं लेकिन तेरी किसी चीज में मिर्ची जरूर है.’ इस पर अक्षिता ने अपने सवाल को स्पष्ट करते हुए लिखा,’ शाहरुख, यह बहुत ही मजेदार सवाल था लेकिन आपने इसे असभ्य और भद्दा बना दिया.’
रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही ‘दिलवाले’ में शाहरुख, काजोल के साथ नजर आयेंगे. फिल्म में वरुण धवन और कृति शैनन भी मुख्य भूमिकाओं में होंगे. इसके अलावा शाहरुख ‘फैन’ और ‘रईस’ में भी दिखाई देंगे.