बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ और अभिनेता आदित्य रॉय कपूर की आगामी रोमांटिक फिल्म ‘फितूर’ की शूटिंग खत्म कर ली गई है. अभिषेक कपूर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में कैट-आदित्य पहली बार नजर आनेवाले हैं. अभिषेक कपूर ने इससे पहले फिल्म ‘काई पो छे’ का भी निर्देशन किया था.
शूटिंग खत्म होने की जानकारी खुद अभिषेक ने अपने ट्विटर हैंडल पर दी है. कैटरीना फिल्म में फिरदौस का किरदार निभायेंगी और आदित्य नूर के किरदार में दिखाई देंगे.
Picture wrap #fitoor l@guyintheskypics #katrinakaif #greatexpectations #adityaroykapur pic.twitter.com/ccYM6d9D6o
— Abhishek Kapoor (@Abhishekapoor) October 2, 2015
इस फिल्म में सदाबहार अभिनेत्री रेखा भी नजर आयेंगी. रेखा से पहले फिल्म में तब्बू दिखाई दी थी. इससे पहले रेखा फिल्म ‘सुपरनानी’ में नजर आई थी जो पारिवारिक कहानी पर आधारित थी. वहीं कैटरीना इस फिल्म के बाद जल्द ही रणबीर कपूर के साथ ‘जग्गा जासूस’ में नजर आयेंगी.