लारा दत्ता ने प्रशंसकों को फर्जी अकाउंट के प्रति चेताया, कहा,” …सभी फर्जी है”
मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री लारा दत्ता ने अपने प्रशंसकों, मित्रों और फॉलोवर्स को अपने नाम के फर्जी फेसबुक अकाउंट के प्रति आगाह किया है. ट्विटर पर सक्रिय 37 वर्षीया पूर्व मिस यूनिवर्स ने माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट के माध्यम से लोगों को इसकी सूचना दी. उन्होंने ट्वीट किया है, ‘मैं फेसबुक पर नहीं हूं. कृपया मेरे […]
मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री लारा दत्ता ने अपने प्रशंसकों, मित्रों और फॉलोवर्स को अपने नाम के फर्जी फेसबुक अकाउंट के प्रति आगाह किया है. ट्विटर पर सक्रिय 37 वर्षीया पूर्व मिस यूनिवर्स ने माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट के माध्यम से लोगों को इसकी सूचना दी.
उन्होंने ट्वीट किया है, ‘मैं फेसबुक पर नहीं हूं. कृपया मेरे नाम का दावा करके भेजे गए अनुरोधों को स्वीकार ना करें. सभी फर्जी हैं.’ अक्षय कुमार और एमी जैक्सन स्टारर ‘सिंह इज ब्लिंग’ में अनुवादक की भूमिका निभाने के लिए लारा की खूब प्रशंसा की जा रही है.
I AM NOT on Facebook. Please do not accept any requests from accounts claiming to be me. All are fake.
— Lara Dutta Bhupathi (@LaraDutta) October 4, 2015
टेनिस खिलाडी महेश भूपति से विवाह करने वाली लारा की एक बेटी है सायरा. अभिनेत्री पूरे दो वर्ष के बाद पर्दे पर नजर आ रही हैं. आपको बता दें इससे पहले बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन और सलमान खान ने फैंस को फर्जी फेसबुक अकांउट को लेकर चेताया था.