लॉस एंजिलिस : बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपडा चाहती हैं कि काश उनकी पहली अमेरिकी टीवी सीरिज ‘क्वांटिको’ में उन्हें मिलती शानदार प्रतिक्रिया को देखने के लिए उनके पिता आज जिंदा होते. प्रियंका के पिता अशोक चोपडा का दो साल पहले कैंसर से एक लंबी लडाई के बाद निधन हो गया था.
संगीत के प्रति प्यार की विरासत अपने दिवंगत पिता से लेने वाली ‘मैरी कॉम’ की स्टार हमेशा से अपने पिता के साथ अपने गहरे रिश्ते के बारे में बात करती रही हैं. यहां तक कि प्रियंका ने अपनी कलाई पर ‘डैडीज लिटिल गर्ल’ का टैटू भी बनवा रखा है. प्रियंका का कहना है कि वह अपने पिता को उस दिन कहीं ज्यादा याद करती हैं, जब उन्हें कोई उपलब्धि मिलती है.
ट्विटर पर प्रियंका ने पोस्ट किया, ‘आज मुझे मेरे पिता की कमी खल रही है. वह मेरी उपलब्धियों को लेकर हमेशा बहुत खुश होते थे. जो गर्व उनकी आंखों में मुझे दिखाई देता था, वह मुझे बिना डरे उडान भरने का हौसला देता था क्योंकि मैं जानती थी कि यदि मैं गिरी तो वह मुझे थाम लेंगे.’
I miss my dad today.Always So happy for my achievements..The Pride I saw in his eyes made me fly fearlessly knowing he'd catch me if I fall.
— PRIYANKA (@priyankachopra) October 6, 2015
प्रियंका ने भारत में अपने प्रशंसकों और बॉलीवुड के साथी कलाकारों को तो प्रभावित किया ही है साथ ही उन्हें अंतरराष्ट्रीय टीवी आलोचकों की ओर से भी सराहना मिली है. थ्रिलर ड्रामा वाला यह शो भारत में तीन अक्तूबर को प्रसारित हुआ. प्रियंका इसमें एफबीआई प्रशिक्षु एलेक्स पैरिश के किरदार में हैं, जो कि आतंकी हमले की संदिग्ध है.