सलमान के पिता सलीम खान का हुआ ऑपरेशन

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के पिता मशहूर लेखक सलीम खान का बांद्रा के एक अस्पताल में हर्निया का ऑपरेशन किया गया है. सलीम बांद्रा स्थित लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं. 79 वर्षीय सलीम बॉलीवुड अभिनेताओं सोहेल और अरबाज खान के पिता हैं. एक पारिवारिक मित्र ने बताया, ‘उनका (सलीम का) हर्निया का ऑपरेशन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2015 5:02 PM

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के पिता मशहूर लेखक सलीम खान का बांद्रा के एक अस्पताल में हर्निया का ऑपरेशन किया गया है. सलीम बांद्रा स्थित लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं. 79 वर्षीय सलीम बॉलीवुड अभिनेताओं सोहेल और अरबाज खान के पिता हैं.

एक पारिवारिक मित्र ने बताया, ‘उनका (सलीम का) हर्निया का ऑपरेशन हुआ है. चिंता की कोई बात नहीं है.’ शानदार पटकथा लेखन करने वाली सलीम-जावेद की जोडी का हिस्सा रहे सलीम ने ‘हाथी मेरे साथी’, ‘जंजीर’, ‘शोले’, ‘दीवार’, ‘त्रिशूल’, ‘मि.इंडिया’ जैसी कई यादगार फिल्में लिखी हैं.

सलीम की दो पत्नियां हैं- सुशीला चरक (सलमा खान) और अभिनेत्री हेलन.

Next Article

Exit mobile version