सलमान ने ‘प्यार का पंचनामा 2” को दी शुभकामनाएं
मुंबई : सलमान खान ने आगामी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘प्यार का पंचनामा 2′ को शुभकामनाएं दी हैं. सलमान इस फिल्म के युवा कलाकारों को पहले से ही जानते हैं. 49 वर्षीय सलमान को नए कलाकारों को प्रोत्साहन देने के लिए जाना जाता है. सलमान फिल्म की मुख्य अभिनेत्री सोनाली सहगल के साथ एक टीवी विज्ञापन […]
मुंबई : सलमान खान ने आगामी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘प्यार का पंचनामा 2′ को शुभकामनाएं दी हैं. सलमान इस फिल्म के युवा कलाकारों को पहले से ही जानते हैं. 49 वर्षीय सलमान को नए कलाकारों को प्रोत्साहन देने के लिए जाना जाता है. सलमान फिल्म की मुख्य अभिनेत्री सोनाली सहगल के साथ एक टीवी विज्ञापन में काम कर चुके हैं और फिल्म के दोनों मुख्य अभिनेताओं ओमकार और सनी सिंह को उनके बचपन से जानते हैं.
सलमान ने ट्वीट किया, ‘फिल्म ‘प्यार का पंचनामा 2′ का प्रोमो देख रहा था. हाहाहाहा. सोनाली सहगल को देखकर अच्छा लगा. कुछ समय पहले उसके साथ ‘थम्सअप’ का विज्ञापन किया था. उसके लिए खुश हूं.” फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ के स्टार अभिनेता ने एक्शन-निर्देशक जय के बेटे सनी और फिल्म ‘जुडवां’ में सलमान के बचपन की भूमिका निभाने वाले ओमकार की भी तारीफ की.
Was watching promo of Pyaar ka punchnama, hahahah! Glad to see @sonnalliseygall, did the thumsup advt vit her sm time ago. happy for her.
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) October 5, 2015
सलमान ने लिखा, ‘फिल्म ‘जुडवां’ में जिस बच्चे ने मेरे बचपन का किरदार निभाया था, वह ओमकार भी इस फिल्म में है. एक्शन-निर्देशक से ज्यादा एक फाइटर माने जाने वाले जय भाई का बेटा सनी सिंह भी इसमें है. वाह…खुश हूं. उम्मीद करता हूं कि फिल्म अच्छा प्रदर्शन करेगी. ईश्वर का आशीर्वाद रहे.’ लव रंजन द्वारा निर्देशित यह फिल्म वर्ष 2011 में सुपरहिट हुई फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ का सीक्वल है. यह फिल्म 16 अक्तूबर को प्रदर्शित होनी है.
सलमान इनदिनों सूरज बडजात्या के निर्देशन में बन रही आगामी फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ को लेकर खासा व्यस्त हैं. फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है. फिल्म में सलमान के अलावा सोनम कपूर, स्वरा भास्कर, नील नितिन मुकेश और अनुपम खेर मुख्य भूमिका में मौजूद हैं.