आधी रात को कॉफी शॉप में शाहिद-आलिया कहेंगे ‘नींद ना आए मुझको…’

बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर और आलिया भट्ट की आगामी फिल्‍म ‘शानदार’ का अगला गाना ‘नींद ना आए मुझको…’ को फिल्‍म के निर्माता एक कॉफी शॉप में रिलीज करेंगे. इसे ब्‍लैक एंड व्‍हाइट में फिल्‍माया गया है. विकास बहल के निर्देशन में बनी फिल्‍म को ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है जिसे दर्शकों ने बेहद पसंद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2015 11:03 AM

बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर और आलिया भट्ट की आगामी फिल्‍म ‘शानदार’ का अगला गाना ‘नींद ना आए मुझको…’ को फिल्‍म के निर्माता एक कॉफी शॉप में रिलीज करेंगे. इसे ब्‍लैक एंड व्‍हाइट में फिल्‍माया गया है. विकास बहल के निर्देशन में बनी फिल्‍म को ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है जिसे दर्शकों ने बेहद पसंद भी किया है.

यह गाना हेमंत कुमार और लता मंगेशकर के वर्ष 1950 के गीत का रीमिक्स है. फिल्‍म में शाहिद और आलिया को अनिंद्रा से ग्रसित दिखाया गया है. गाने की थीम ऐसी होने के कारण इस गाने को आधी रात को कॉफी शॉप में रिलीज किया जायेगा. इस गाने को वर्ष 1958 की फिल्‍म ‘पोस्ट बॉक्स 999’ से लिया गया है.

इस फिल्‍म में शाहिद और आलिया पहली बार एकसाथ स्‍क्रीन शेयर कर रहे हैं. दोनों की जोडी दर्शकों को पसंद आ रही है और फिल्‍म के बाकी गाने को भी दर्शकों ने अच्‍छी प्रतिक्रिया दी है. फिल्‍म 22 अक्‍टूबर को सिनेमाघरों में दस्‍तक देगी.

Next Article

Exit mobile version