11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”रंगून” में करीना को भी लेना चाहते थे विशाल भारद्वाज लेकिन…

जानेमाने निर्देशक विशाल भारद्वाज ने अगली फिल्‍म में अभिनेत्री करीना कपूर को लेने की इच्‍छा जताई है. इस फिल्‍म में सैफ अली खान, शाहिद कपूर और कंगना रनौत मुख्‍य भूमिका में हैं. उनका कहना है कि काश ऐसा होता कि वो इस फिल्‍म के लिए करीना को सैफ और शाहिद के साथ फिल्‍म में कास्‍ट […]

जानेमाने निर्देशक विशाल भारद्वाज ने अगली फिल्‍म में अभिनेत्री करीना कपूर को लेने की इच्‍छा जताई है. इस फिल्‍म में सैफ अली खान, शाहिद कपूर और कंगना रनौत मुख्‍य भूमिका में हैं. उनका कहना है कि काश ऐसा होता कि वो इस फिल्‍म के लिए करीना को सैफ और शाहिद के साथ फिल्‍म में कास्‍ट कर पाते.

खबरों के अनुसार विशाल ने अपने एक इंटरव्‍यू में कहा कि,’ काश मैं करीना को इस फिल्‍म में ले पाता लेकिन फिल्‍म की कहानी कंगना के लिए लिखी गई है. फिल्‍म की शूटिंग इसी साल नवंबर में शुरू होगी जो मार्च तक चलने की संभावना है. फिल्‍म मुबंई और अरूणाचल प्रदेश के कई हिस्‍सों में शूट की जायेगी.’

वहीं विशाल ने आगे कहा,’ शाहिद और सैफ मेरे साथ काम करना चाहते थे और मैं भी दोनों के साथ काम करने का इच्‍छुक था इस तरह इस फिल्‍म की शुरूआत हुई.’ विशाल और सैफ इससे पहले भी फिल्‍म ‘हैदर’ में साथ काम कर चुके हैं. फिल्‍म की दर्शकों ने बहुत तारीफ की थी और फिल्‍म ने कई पुरस्‍कार भी अपने नाम किेये थे.

शाहिद को ‘हैदर’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्‍कार भी मिल चुका है. वहीं कंगना को फिल्‍म ‘क्‍वीन’ के लिए सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेत्री का राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार मिल चुका है. कंगना भी इस फिल्‍म में लीड रोल में दिखाई देंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें